7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीना मर्डर केस: कई ठिकानों पर की छापेमारी

कोलकाता. शीना बोरा कत्ल के मामले की जांच के सिलसिले में सबूत जुटाने के लिए मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना को लेकर मुंबई पुलिस सोमवार तड़के चार बजे की फ्लाइट से महानगर आयी थी. मुंंबई पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर सबूत इकट्ठे किये. मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल […]

कोलकाता. शीना बोरा कत्ल के मामले की जांच के सिलसिले में सबूत जुटाने के लिए मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना को लेकर मुंबई पुलिस सोमवार तड़के चार बजे की फ्लाइट से महानगर आयी थी. मुंंबई पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर सबूत इकट्ठे किये.

मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल एवेन्यू स्थित संजीव खन्ना के एक दफ्तर में पुलिस संजीव को सबसे पहले लेकर पहुंची. वहां उसकी मौजूदगी में दफ्तर में तलाशी अभियान चलाया गया. इसके बाद उसे साथ लेकर अलीपुर इलाके में बेलवेडियर रोड में स्थित उसके दोस्त अजय रावला के दफ्तर में व एक अन्य ठिकाने में छापेमारी की गयी. तीनों ठिकाने से पुलिस की टीम ने एक लैपटॉप, एक पेनड्राइव और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अलावा कुछ अन्य कागजात भी जब्त किये हैं.

पुलिस का कहना है कि सोमवार को मुंबई की बांद्रा अदालत से एक दिन का समय मांग कर कत्ल के आरोप में गिरफ्तार संजीव खन्ना को महानगर लाया गया था. अदालत ने पुलिस के आवेदन को स्वीकार करते हुए मंगलवार को संजीव खन्ना को पेश करने का निर्देश दिया था. इसके कारण सोमवार रात को ही सभी जब्त सबूत के साथ संजीव खन्ना को साथ लेकर पुलिस की टीम उसे मुंबई ले गयी. बताया जा रहा है कि सोमवार को जब्त सभी दस्तावेजों की जानकारी मुंबई पुलिस की टीम अदालत में पेश करेगी.
हत्याकांड का तार हावड़ा से जुड़ा
फ्लैट नंबर 308 का सुराग मिला
डेढ़ साल से बंद है फ्लैट
लेटर बॉक्स पर लिखा है संजीव खन्ना का नाम
हावड़ा. शीना बोरा हत्याकांड मामले में एक आैर खुलासा हुआ है. इस घटना के मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के दूसरे पति व हत्याकांड के दूसरे आरोपी संजीव खन्ना के एक फ्लैट का सुराग हावड़ा में मिला है. बताया जा रहा है कि इस फ्लैट में इंद्राणी व संजीव दो-तीन सालों तक साथ रहे हैं. पिछले डेढ़ साल से यह फ्लैट पूरी तरह बंद है. फ्लैट में स्थित लेटर बॉक्स पर संजीव खन्ना का नाम लिखा हुआ है.
शिवपुर में है फ्लैट
शिवपुर के कालेज रोड स्थित रवींद्र नगर काम्प्लेक्स के तीसरी मंजिल पर(फ्लैट संख्या-308) शीना बोरा हत्याकांड के दूसरे आरोपी संजीव खन्ना का फ्लैट है. पड़ोसियों ने बताया कि डेढ़- दो वर्षों से यह फ्लैट बंद है. किसी का यहां आना-जाना नहीं है. वर्ष 2001-02 में संजीव खन्ना व इंद्राणी इसी फ्लैट में रहते थे. एक महिला पड़ोसी दीप्ति सिंह ने बताया कि इंद्राणी बहुत खामोश रहती थी. काम्प्लेक्स के किसी भी लोगों के साथ उसका मिलना जुलना नहीं था. वो किसी से बात करना पसंद नहीं करती थी. कभी-कभी छत पर वह अकेले घुमती थी. दो-तीन वर्षों तक साथ में रहने के बाद संभवत इंद्राणी यहां से मुंबई चली गयी. इसके बाद बीच-बीच में संजीव खन्ना का यहां आना-जाना लगा रहता था. साथ में अक्सर एक महिला भी रहती थी लेकिन ऐसा लगता था कि दोनों पति-पत्नी नहीं है. दीप्ति सिंह ने बताया कि मीडिया से उसे इस घटना की जानकारी मिली. माना जा रहा है कि मुंबई पुलिस संजीव खन्ना को लेकर यहां पहुंचेगी व कमरे की तलाशी लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें