रमेश गांधी को 11 सितंबर तक सीबीआइ हिरासत

कोलकाता. सारधा रियल्टी मामले में गिरफ्तार उद्योगपति व एक टीवी चैनल के मालिक रमेश गांधी को मंगलवार को सीबीआइ ने अलीपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 11 सितंबर तक सीबीआइ हिरासत में भेज दिया गया. सीबीआइ की टीम ने रमेश गांधी को सोमवार की शाम प्रिंस अनवर साह रोड स्थित उनके दफ्तर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 7:43 AM
कोलकाता. सारधा रियल्टी मामले में गिरफ्तार उद्योगपति व एक टीवी चैनल के मालिक रमेश गांधी को मंगलवार को सीबीआइ ने अलीपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 11 सितंबर तक सीबीआइ हिरासत में भेज दिया गया. सीबीआइ की टीम ने रमेश गांधी को सोमवार की शाम प्रिंस अनवर साह रोड स्थित उनके दफ्तर से गिरफ्तार किया था.
अदालत सूत्रों के मुताबिक, अदालत में सीबीआइ की तरफ से वकील पार्थ सारथी दत्त ने बताया कि सारधा रियल्टी मामले में सुदीप्त सेन व अन्य आरोपियों के साथ रमेश गांधी भी शामिल थे. आरोप है कि रमेश गांधी क्रियेटिव कंसल्टेंसी के नाम से सुदीप्त सेन को गैर कानूनी तरीके से बाजार से रुपये वसूलने की सलाह देते थे. इस तरह की सलाह देने के बदले वह 75 लाख रुपये सुदीप्त सेन से लेते थे. इसके अलावा नकली कागजात बना कर सुदीप्त सेन से अलग से समय-समय पर लाखों रुपये वसूले थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद कई बार रमेश गांधी को सीबीआइ दफ्तर बुला कर पूछताछ भी की गयी थी. सबूत हाथ लगने के बाद सोमवार को फिर से उन्हें सीबीआइ दफ्तर बुलाया गया था. शाम तक नहीं आने पर उन्हें प्रिंस अनवर साह रोड स्थित उनके दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया गया.
दूसरी ओर, रमेश गांधी की तरफ से उनके वकील संजय दास गुप्त ने कहा कि रमेश गांधी काफी अस्वस्थ हैं. इसके कागजात भी अदालत में पेश किये गये हैं. इस पर सीबीआइ की तरफ से वकील पार्थ सारथी दत्त ने कहा कि रमेश गांधी को विधाननगर जिला अस्पताल में ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें पूरी तरह स्वस्थ कहा है. इसकी रिपोर्ट भी सीबीआइ की तरफ से पेश की गयी है. दोनों पक्ष की बातें सुनने के बाद अदालत ने रमेश गांधी को 11 सितंबर तक सीबीआइ की हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया.

Next Article

Exit mobile version