बस ने छात्रा को कुचला, एक घंटे तक लोगों ने रोका रास्ता
कोलकाता. ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही एक छात्रा की बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना के समय वह घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी, इसी समय एक बस की चपेट में आ जाने से उसने दम तोड़ दिया. मृत किशोरी का नाम रीता सरकार (12) है. वह […]
कोलकाता. ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही एक छात्रा की बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना के समय वह घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी, इसी समय एक बस की चपेट में आ जाने से उसने दम तोड़ दिया. मृत किशोरी का नाम रीता सरकार (12) है. वह आनंदपुर थाना अंतर्गत चीना मंदिर के पास रहती थी. घर के पास एक स्कूल में वह आठवीं कक्षा की छात्रा थी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह 8.30 बजे के करीब अविशिक्ता के निकट इएम बाइपास में मंदिरपाड़ा ब्रिज के पास सड़क पार करते समय 007 रूट की एक बस ने उसे कुचल दिया.
गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी के बाद गुस्साए लोगों ने एक घंटे तक मंदिरपाड़ा क्रॉसिंग का अवरोध कर दिया. लोगों का आरोप था कि कसबा ट्रॉफिक गार्ड के अधीन यह इलाका होने के बावजूद यहां एक भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं रहता है. इसके कारण आये दिन इस इलाके मेंसड़क हादसे में लोग जख्मी होते रहते है. बुधवार को जो घटना घटी, उसके बावजूद कसबा थाने के पुलिस कर्मी यहां नहीं आये.
पास के ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मी यहां पहुंचे. उनकी मांग थी कि इस क्रॉसिंग में सिग्नलिंग की व्यवस्था और पुलिस कियास्क बनाने की जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है, तब तक उनका अवरोध जारी रहेगा. गरफा थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर लोगों की मांगों को मानने का आश्वासन देने पर अवरोध हटा कर स्थिति को काबू में किया गया.