28 महीने की बकाया राशि का भुगतान करेगी सरकार
कोलकाता : कॉलेज- यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के बकाया वेतन का राज्य सरकार ने भुगतान करने का फैसला किया है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. यह बकाया राशि शिक्षकों के प्रोविडेंट फंड के एकाउंट में जमा होगी. शिक्षकों की पदोन्नति था बंद गौरतलब है कि एक जुलाई 2010 […]
कोलकाता : कॉलेज- यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के बकाया वेतन का राज्य सरकार ने भुगतान करने का फैसला किया है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. यह बकाया राशि शिक्षकों के प्रोविडेंट फंड के एकाउंट में जमा होगी.
शिक्षकों की पदोन्नति था बंद
गौरतलब है कि एक जुलाई 2010 से 31 अक्तूबर 2012 तक कॉलेज व विश्वविद्यालय के शिक्षकों की पदोन्नति को राज्य सरकार ने बंद कर रखा था. इस दौरान कई शिक्षकों का प्रमोशन नहीं हुआ. इसकी वजह से उनको पदोन्नति के बाद मिलनेवाली सुविधाएं भी नहीं मिल पायी.
राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ पदोन्नति से वंचित 74 शिक्षकों ने कोर्ट में मामला किया था, इसके बाद कोर्ट ने भी शिक्षकों के हक में फैसला सुनाया और राज्य सरकार को बकाया राशि भुगतान करने का निर्देश दिया. कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए वित्त विभाग के कानून सेल की ओर से यह विज्ञप्ति जारी की गयी है और सभी शिक्षकों के बकाये के भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.