कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि वे अगले सप्ताह शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुडी 64 फाइलें मीडिया में सार्वजनिक कर देंगी. बनर्जी का यह बयान नेताजी के सुभाष चंद्र बोस क रहस्यमय ढंग से गायब होने व उसके बाद शुरू हुए विवाद के मद्देनजर अहम है. नेताजी के गायब होने के कारणों का लंबे समय तक जांच भी चली. यह भी मीडिया में खबर आयी कि नेताजी के परिजनों की जासूसी हो रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ममता बनर्जी द्वारा सार्वजनिक की जाने वाली फाइलों में कौन से तथ्य हैं. हालांकि बनर्जी ने कहा है नेताजी से जुडी ये फाइलें पुलिस आर्काइव में हैं.
Advertisement
सुभाष चंद्र बोस से जुडी 64 फाइलें सार्वजनिक करेंगी ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी पर भी बढा दबाव
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि वे अगले सप्ताह शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुडी 64 फाइलें मीडिया में सार्वजनिक कर देंगी. बनर्जी का यह बयान नेताजी के सुभाष चंद्र बोस क रहस्यमय ढंग से गायब होने व उसके बाद शुरू हुए विवाद के मद्देनजर अहम […]
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फाइलों को सार्वजनिक करने का मुद्दा राजनीति का भी एक अहम मुद्दा रहा है. हालांकि कूटनीतिक रिश्तों के मद्देनजर केंद्र सरकार इसे सार्वजनिक करने से बचती रही है.सुभाष चंद्र बोस के परपौत्र चंद्र वर्मा ने कहा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस घोषणा के बाद मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन 130 फाइलों को सार्वजनिक करें, जो केंद्र सरकार के पास हैं.
उल्लेखीनय है कि नेताजी के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की थी. नेताजी की प्रपौत्र सूर्य कुमार बोस ने भी अप्रैल में इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मुलाकात भी की थी व पत्र भी लिखा था. उन्होंने इस संबंध में ब्रिटेन सरकार से भी अपील की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement