सीएम की बैठक में पहुंचे थे सरकारी कर्मचारी, कार्यालयों में छुट्टी का माहौल
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सभी सरकारी कर्मचारी संगठनों को लेकर नेताजी इंडोर स्टेडियम में बैठक की. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए महानगर के साथ-साथ जिलों से भी सरकारी कर्मचारी पहुंचे. इसकी वजह से आज सरकारी कार्यालयों में छुट्टी का माहौल था. सभी सरकारी कार्यालय खाली थे. गौरतलब है कि […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सभी सरकारी कर्मचारी संगठनों को लेकर नेताजी इंडोर स्टेडियम में बैठक की. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए महानगर के साथ-साथ जिलों से भी सरकारी कर्मचारी पहुंचे.
इसकी वजह से आज सरकारी कार्यालयों में छुट्टी का माहौल था. सभी सरकारी कार्यालय खाली थे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले विरोधी पार्टियों द्वारा आहुत हड़ताल के दिन कार्यालय नहीं आने पर राज्य सरकार ने वेतन में कटौती करने का निर्देश दिया है, जबकि आज सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा यह सभा आयोजित की गयी थी और इस सभा में हिस्सा लेने के लिए सरकारी कर्मचारी अपने कार्यालय नहीं पहुंचे, लेकिन राज्य सरकार ने इसके लिए कोई कटौती नहीं कर रही है. राज्य सरकार के इस रवैये से विरोधी पार्टियां काफी नाराज हैं.
कार्यवाही दिवस होने के बावजूद आज सरकारी कार्यालयों में कोई कार्य नहीं हुआ और दूर-दराज जिलों विभिन्न कार्यालयों में पहुंचे आये लोगों को मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ा.