तृणमूल सांसद शुभेंदु ने विपक्ष पर बोला हमला
कालियांगज. तृणमूल सांसद और उत्तर दिनाजपुर के पार्टी प्रभारी शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को यहां त्रिधारा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विकास की धारा बहा दी है जिसकी वजह से विपक्ष गुम हो गया है. विपक्षी अब हमारी सरकार को बदनाम करने के लिए अशांति का वातावरण […]
कालियांगज. तृणमूल सांसद और उत्तर दिनाजपुर के पार्टी प्रभारी शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को यहां त्रिधारा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विकास की धारा बहा दी है जिसकी वजह से विपक्ष गुम हो गया है. विपक्षी अब हमारी सरकार को बदनाम करने के लिए अशांति का वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता इन धोखेबाजों से दूरी बरत चुकी है.
उन्होंने कहा कि पूर्व के मुख्यमंत्री ने काम नहीं किया जिसकी वजह से आज बंगाल 35 साल पीछे चला गया है. भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वह राज्य में अशांति और सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश कर रही है. लेकिन हम उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.
इसके बाद कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने उसे विश्वासघाती करार दिया और उसकी कथनी और करनी में फर्क बताया. उन्होंने माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र पर आम हड़ताल के दिन अशांति फैलाने की कोशिश का आरोप लगाया.