ममता पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
वामो ने लगाया आरोप कोलकाता : शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वाममोरचा राज्य कमेटी की ओर से चुनाव आचरण संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. इस बाबत वाममोरचा राज्य कमेटी के चेयरमैन विमान बसु की ओर सेे राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त को लिखित रूप से शिकायत की गयी है जिसमें […]
वामो ने लगाया आरोप
कोलकाता : शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वाममोरचा राज्य कमेटी की ओर से चुनाव आचरण संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. इस बाबत वाममोरचा राज्य कमेटी के चेयरमैन विमान बसु की ओर सेे राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त को लिखित रूप से शिकायत की गयी है जिसमें इस घटना को लेकर सही कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
आयोग को की गयी शिकायत में कहा गया है कि विधाननगर व आसनसोल निगम, हावड़ा निगम के 16 वार्डों एवं सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव के लिए आगामी तीन अक्तूबर को मतदान होने वाले हैं. साथ ही करीब तीन सौ से ज्यादा पंचायत की सीटों की पर उपचुनाव होने वाले हैं.
राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार क्रमश: तीन और नौ सितंबर से चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. कथित तौर पर शुक्रवार को एक सभा के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आर्थिक सुविधाओं से संबंधित घोषणाएं की गयीं आरोप के मुताबिक इस घोषणा से निकाय चुनाव आदर्श आचरण संहिता की दो नंबर धारा एवं पंचायत चुनाव आदर्श आचरण संहिता की आठ नंबर धारा का उल्लंघन हुआ है.