चोरी के इरादे से घर में घुसे थे तीन चोर, घर में घिर गया तो एक ने लगा ली फांसी

कोलकाता. चोरी करने गये आरोपी तीनों चोरों में से दो भागने में कामयाब रहे जबकि आरोपी एक चोर पकड़े जाने के डर से फांसी लगाकर जान दे दी. घटना बांसद्रोनी इलाके के ब्रह्मपुर साउथ एंड रोड में शनिवार सुबह 5.10 बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक इमारत के पहले तल्ले में एल्बेस्टर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2015 10:00 AM
कोलकाता. चोरी करने गये आरोपी तीनों चोरों में से दो भागने में कामयाब रहे जबकि आरोपी एक चोर पकड़े जाने के डर से फांसी लगाकर जान दे दी. घटना बांसद्रोनी इलाके के ब्रह्मपुर साउथ एंड रोड में शनिवार सुबह 5.10 बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक इमारत के पहले तल्ले में एल्बेस्टर के सहारे तीन युवक चोरी के इरादे से घर में घुसे थे.

इसी बीच घर में चोरी करते तीनों बदमाशों पर घरवालों के अलावा आसपास के लोगों की नजर पड़ी. शोर मचाने पर चोरी किये बिना वे भागने की कोशिश करने लगे. घर का दरवाजा बंद होने के कारण पकड़े जाने के डर से जहां से घर में घुसे थे उसी रास्ते से भागने की कोशिश करने लगे. इसमें से दो युवक वहां से भागने में कामयाब भी हो गये, लेकिन उनमें से तीसरा युवक भाग नहीं पाया. इधर आसपास के लोगों ने शोर मचाते हुए पुलिस को खबर देने के साथ उस घर को चारों तरफ से घेर लिया. चारों तरफ से घिर जाने के कारण घर के अंदर फंस गये आरोपी चोर ने पकड़े जाने के डर से खुद का शर्ट खोला और उसकी मदद से उसी घर में फांसी लगा ली.

लोग जब घर के अंदर पहुंचे और उस युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. इधर बांसद्रोनी थाने की पुलिस लोगों से खबर पाकर वहां पहुंची और मृत युवक को कब्जे में लेकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत युवक का परिचय क्या है, वह कहां से आया था. उसके फरार साथी कौन थे? बांसद्रोनी थाने की पुलिस इन सब सवालों का जवाब जानने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version