राज्य में और स्मार्ट सिटी बनाने की मांग को वेंकैया ने किया खारिज, कहा जितना आटा, उतनी ही रोटी
कोलकाता: राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम द्वारा बंगाल में और शहरों को स्मार्ट सिटी की श्रेणी में शामिल करने की मांग का जवाब देते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि ‘जितना आटा है, उतनी ही रोटी मिलेगी. ‘ स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक कमेटी का […]
कोलकाता: राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम द्वारा बंगाल में और शहरों को स्मार्ट सिटी की श्रेणी में शामिल करने की मांग का जवाब देते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि ‘जितना आटा है, उतनी ही रोटी मिलेगी. ‘ स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था और इसके लिए कई गाइड लाइंस बनायी गयी थीं, जिसके आधार पर ही शहरों का चयन किया गया है.
गौरतलब है कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री ने पूर्वी व उत्तर-पूर्वी राज्यों में स्मार्ट सिटी की श्रेणी में चुने गये शहरों को लेकर कार्यशाला आयोजित की थी. इस कार्यशाला में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कोलकाता शहर के साथ-साथ राज्य के और शहरों काे स्मार्ट सिटी की श्रेणी में शामिल करने का आग्रह किय, जिसे केंद्रीय मंत्री ने तुरंत खारिज कर दिया.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में 98 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का फैसला किया है, जिनमें से बंगाल में सिर्फ चार शहर शामिल हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी सूची में न्यूटाउन, विधाननगर, दुर्गापुर व हल्दिया के नाम शामिल हैं. इस संबंध में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि कोलकाता को भी इसमें शामिल किया जायेगा, क्योंकि यह हमारे राज्य की राजधानी है और इसमें काफी क्षमता है.
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार ने अटल मिशन फॉर रेजुवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अम्रुत) योजना का भी विस्तार करने का आग्रह किया है, क्याेंकि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में ही रोजगार के अवसर बढ़ाना चाहती है, ताकि ग्रामीण लोग शहरों की ओर कूच ना करें. वह अपने क्षेत्र में ही बेहतर रोजगार कर जीवन यापन करें.
