जुआ खेलने का विरोध करने पर हमला

हावड़ा. खुलेआम जुआ व शराब अड्डा चलाने का विरोध करना लोगों को मंहगा पड़ा. स्थानीय एक युवक ने धारदार हथियार से विरोध करनेवालों पर हमला बोल दिया. इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं. उनमें एक इंजीनियरिंग का छात्र भी है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे एक निजी अस्पताल में भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2015 8:30 AM
हावड़ा. खुलेआम जुआ व शराब अड्डा चलाने का विरोध करना लोगों को मंहगा पड़ा. स्थानीय एक युवक ने धारदार हथियार से विरोध करनेवालों पर हमला बोल दिया. इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं. उनमें एक इंजीनियरिंग का छात्र भी है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना नाजिरगंज जांच केंद्र के तहत पंचाननतल्ला के ब्राह्मण पाड़ा की है. घायल इंजीनियर का नाम देवज्योति सांतरा है. घरवालों के अनुसार, हमले में उसके एक हाथ की नस कट गयी है. वहीं हमला करनेवाला युवक सुजीत भुईयां भी खुद अस्पताल में भरती हुआ है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.
क्या है घटना
स्थानीय लोगों की मानें तो सुजीत के घर के पीछे रोजाना जुए का अड्डा चलता है. सुजीत व उसके कई साथी खुलेआम वहां जुआ खेलते है. कुछ दिनों पहले लोगों ने इसका विरोध किया था, लेकिन जुआ खेलना जारी रहा. तंग आकर लोगों ने वहां स्ट्रीट लाइट लगा दी. बात यहीं से बिगड़ गयी. शनिवार रात सुजीत व उसके साथियों ने स्ट्रीट लाइट तोड़ दी.

रविवार सुबह लाइट तोड़े जाने की खबर लोगों को मिली. इस बात को लेकर सुजीत व लोगों के बीच बहस शुरू हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान सुजीत ने एक धारदार हथियार लेकर सभी पर हमला बोल दिया. इस हमले में समर सरकार, लालू राणा, प्रताम सिंह, शंपा मंडल सहित एक इंजीनियर भी जख्मी हो गया. खबर मिलते ही पुलिस पहुंची, लेकिन सुजीत वहां से भाग निकला था. बताया जा रहा है कि वह भी अस्पताल में दाखिल हुआ है. इंजीनियर देवज्योति की मां ने बताया कि वह दुर्गापुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. रविवार सुबह ही वह यहां पहुंचा था.

Next Article

Exit mobile version