ज्यादा दूध निकालने की चाहत में व्यापारी को लगा 7.90 लाख का चूना

कोलकाता: महज एक बूंद दवा गाय को पिलाने पर एक किलो के बदले चार किलो दूध मिलने की दवा का विज्ञापन के झांसे में पड़ कर एक व्यापारी ने 7 लाख 90 हजार रुपये गंवा दिये. घटना महानगर के बेहला इलाके की है. शिकायतकर्ता का नाम मिहिर बरण चक्रवर्ती है. उनकी शिकायत के आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 4:12 AM
कोलकाता: महज एक बूंद दवा गाय को पिलाने पर एक किलो के बदले चार किलो दूध मिलने की दवा का विज्ञापन के झांसे में पड़ कर एक व्यापारी ने 7 लाख 90 हजार रुपये गंवा दिये. घटना महानगर के बेहला इलाके की है. शिकायतकर्ता का नाम मिहिर बरण चक्रवर्ती है. उनकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस ने मुंबई से अरबाज इकबाल शेख नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया. सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
कैसे ठगा गया व्यापारी
पुलिस के मुताबिक शिकायत में मिहिर ने बताया कि इंटरनेट पर उसने एक विज्ञापन देखा था. वह एक लिक्विड का विज्ञापन था, उस विज्ञापन में गाय को एक बूंद यह दवा खिलाने पर एक किलो के बदले चार किलो दूध देने की बात कही गयी थी.
उसने यह दवा खरीदने की इच्छा जतायी, साथ ही इस दवा का महानगर में धंधा शुरू करने की भी उस कंपनी के अधिकारी से इच्छा जाहिर की. इस पर इंटरनेट पर दिये गये फोन नंबर पर उसने संपर्क किया.
व्यापार शुरू कराने के नाम पर उस कंपनी ने ठग लिये 7.90 लाख
पीड़ित व्यापारी मिहिर का आरोप है कि व्यापार शुरू करने की बात सुनते ही दवा बेचने वाली कंपनी की तरफ से उसे महानगर में इसके क्लाइंट की लिस्ट भी उनके हवाले कर देने की बात कही गयी. यह सुनते ही वह और भी प्रभावित हुआ और 7.90 लाख रुपये दवा खरीदने के बदले उस कंपनी के अधिकारी के अकाउंट में जमा करा दिये. इसके बाद उसके दिये गये पते पर दवा भरी सीसी का एक काटूर्न आया. उसने काटूर्न खोला तो सभी बोतलों में पानी के साथ कुछ मसालानुमा सामान भरा हुआ था.
क्लाइंट की लिस्ट के साथ इंटरनेट से गायब हुआ विज्ञापन
शिकायत में मिहिर ने बताया कि काटूर्न के अंदर पानी भरा बोतल के अलावा क्लाइंट का लिस्ट गायब देख उसके साथ ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उसने इंटरनेट पर फिर से गाय का दूध बढ़ाने की दवा बेचनेवाली उस कंपनी की तलाश की, लेकिन इं‍टरनेट पर वह भी नहीं मिला. इसके बाद उसने 16 अगस्त 2013 को इसकी शिकायत बेहला थाने में दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए घटना के एक वर्ष बाद मुंबई से अरबाज इकबाल शेख नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
क्या कहते हैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
इस मामले में कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि जब्त सभी दवाओं के सैंपल की फॉरेंसिक जांच करायी गयी थी. इसमें सभी सीसी में सिर्फ पानी व मसालेदारनुमा पदार्थ होने की जानकारी मिली. गिरफ्तार आरोपी ने इस तरह से उसने और कितने लोगों के साथ ठगी की है, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version