गोदाम में धमाका, एक जख्मी

कोलकाता. काशीपुर इलाके के गोपाल चटर्जी रोड में स्थित फूड काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) परिसर की एक खाली इमारत के निचले हिस्से की सफाई के दौरान कचरे के ढेर में जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया. मंगलवार सुबह हुए इस विस्फोट से इलाके में दहशत छा गया. इस धमाके में सफाई कर रहा कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 6:35 AM
कोलकाता. काशीपुर इलाके के गोपाल चटर्जी रोड में स्थित फूड काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) परिसर की एक खाली इमारत के निचले हिस्से की सफाई के दौरान कचरे के ढेर में जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया. मंगलवार सुबह हुए इस विस्फोट से इलाके में दहशत छा गया. इस धमाके में सफाई कर रहा कर्मचारी जमाल शेख (30) गंभीर रूप से घायल हो गया.

वह मुिर्शदाबाद का रहनेवाला है. उसे आरजी कर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया है. उसकी आंखों के आसपास व हाथ में गंभीर चोटें आयी हैं. वहां के कर्मचारियों ने बताया कि यह स्थान एफसीआइ के अधीन था. हाल ही में एफसीआइ द्वारा इस इमारत को खाली करने के बाद यहां फूड सप्लाई विभाग द्वारा राशन दफ्तर बनाने के लिए सफाई हो रही थी. जमाल शेख के साथ काम कर रहे अन्य मजदूर साबूर अली ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत 11 मजदूर मंगलवार सुबह वहां सफाई कर रहे थे. सफाई के दौरान अचानक सुबह 10.30 बजे के करीब एक जोरदार धमाके की आवाज उसे सुनाई दी.

पास जाकर देखा तो जमाल शेख जख्मी हालत में पड़ा था. खबर पाकर काशीपुर थाने की पुलिस के अलावा कोलकाता पुलिस के खोजी कुत्तों को मौके पर लाकर पूरे परिसर की तलाशी ली. लेकिन कोई विस्फोटक सामान नहीं मिला. काशीपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version