हरिदेवपुर: चाय बागान के मैनेजर के घर डकैतों ने बोला धावा, हथियार दिखा कर आधे घंटे तक लूटपाट
कोलकाता. महानगर में फिर हथियार दिखा कर डकैतों ने एक घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. डकैत घर का ग्रील तोड़ कर घर में घुसे थे और वहां से लाखों रुपये के जेवरात व नगदी लूट कर भाग निकले. घटना हरिदेवपुर इलाके के कालीपद मुखर्जी रोड, इस्ट पार्क में बुधवार तड़के सुबह तीन […]
कोलकाता. महानगर में फिर हथियार दिखा कर डकैतों ने एक घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. डकैत घर का ग्रील तोड़ कर घर में घुसे थे और वहां से लाखों रुपये के जेवरात व नगदी लूट कर भाग निकले. घटना हरिदेवपुर इलाके के कालीपद मुखर्जी रोड, इस्ट पार्क में बुधवार तड़के सुबह तीन बजे के करीब घटी.
घर के मालिक का नाम दीपेंद्र नाथ बनर्जी है. घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत हरिदेवपुर थाने में दर्ज करायी. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह 3.30 बजे के करीब पांच से छह की संख्या में कुख्यात बदमाश आये और मुख्य दरवाजे के अंदर प्रवेश करने के बाद घर का ग्रील तोड़ कर ग्राउंड फ्लोर में कमरे के अंदर घुसे. वह नौकरानी सीमा विश्वास के गर्दन पर धारदार हथियार रख कर उसे पहले तल्ले पर ले आये, जहां वह अपनी पत्नी सुनंदा बनर्जी के साथ सोये हुए थे. इसके बाद बदमाशों ने रिवॉल्वर दिखा कर आधे घंटे तक घर की तलाशी ली और घर से 10 भरी के करीब सोने के जेवरात, आठ हजार रुपये नगदी के अलावा उनका लाइसेंसी रिवॉल्वर और 20 राउंड मैगजीन अपने साथ लेकर भागे.
बदमाशों की इस करतूत के कारण दहशत में आकर आधे घंटे तक घर का कोई सदस्य अपनी जगह से नहीं हिला. इसके बाद इस डकैती की जानकारी हरिदेवपुर थाने की पुलिस को दी गयी. कुछ ही देर में लालबाजार के चोरी व डकैती विभाग के अधिकारी स्थानीय थाने की पुलिस के साथ वहां पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि रिजेंट पार्क में घटी घटना में शामिल बदमाशों ने ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया होगा. बदमाशों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी गयी है.