सरकारी पैसे से युवाओं को लुभाने का प्रयास : अधीर

कोलकाता. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर सरकारी पैसे से युवाआें को लुभाने का आरोप लगाया है. साल में दूसरी बार क्लबों को रुपये देने के राज्य सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि राज्य में करोड़ों युवक बेरोजगार हैं, जिन्हें काम चाहिए, पर साढ़े चार साल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 6:56 AM
कोलकाता. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर सरकारी पैसे से युवाआें को लुभाने का आरोप लगाया है. साल में दूसरी बार क्लबों को रुपये देने के राज्य सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि राज्य में करोड़ों युवक बेरोजगार हैं, जिन्हें काम चाहिए, पर साढ़े चार साल का वक्त गुजरने के बावजूद तृणमूल सरकार ने रोजगार का कोई मौका उपल्बध नहीं कराया.

युवाआें को राेजगार देने में नाकाम मुख्यमंत्री युवाआें को आलू व सब्जी की तरह सरकारी पैसे से खरीदने का प्रयास कर रही हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगले वर्ष होनेवाले चुनाव में युवाआें का समर्थन हासिल करने के लिए क्लबों को पैसा दिया जा रहा है. युवाआें को अपने पाले में रखने के लिए सरकारी खजाना खाली किया जा रहा है.

पर, क्लबों को पैसा देने से कुछ ही लोग लाभान्वित होते हैं. श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा राज्य की खराब आर्थिक स्थिति का रोना रोती रहती हैं. बढ़ते कर्ज की हर जगह शिकायत करती हैं, लेकिन दूसरी आेर अनाप-शनाप कार्यों पर पानी की तरह पैसे लुटाये जा रहे हैं. विकास की बात करनेवाली सरकार का विकास कार्यों पर कोई ध्यान ही नहीं है.

Next Article

Exit mobile version