28 को बस व मिनी बस हड़ताल

कोलकाता: बस व मिनी बस के संगठनों ने 28 सितंबर को कोलकाता, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना में 24 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है, जबकि 30 सितंबर को एटक, बीटीए और सीटू ने परिवहन भवन के घेराव की धमकी दी है. इससे परिवहन व्यवस्था अचल होने की आशंका है. बुधवार को ज्वाइंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 6:58 AM
कोलकाता: बस व मिनी बस के संगठनों ने 28 सितंबर को कोलकाता, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना में 24 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है, जबकि 30 सितंबर को एटक, बीटीए और सीटू ने परिवहन भवन के घेराव की धमकी दी है. इससे परिवहन व्यवस्था अचल होने की आशंका है.
बुधवार को ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के कार्यालय में ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बनर्जी, अमरेश पाल, समीर मुखर्जी, मिनी बस ऑपरेटर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव अवशेष दां, ऑल बंगाल बस-मिनी बस समन्वय कमेटी के महासचिव राहुल चटर्जी और हावड़ा जिला बस-मिनी बस समन्वय कमेटी के महासचिव लाल मुखर्जी ने बैठक की. बैठक के बाद ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के कार्यालय में ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बनर्जी ने बताया कि चार जिलों की लगभग 15 हजार बसें व मिनी बसें उस दिन नहीं चलेंगी.

उन्होंने कहा कि पुलिस की ज्यादती के खिलाफ उन लोगों ने आठ व नौ जुलाई को दो दिवसीय बस हड़ताल का आह्वान किया था, लेकिन परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय के आग्रह के बाद हड़ताल वापस ले ली गयी थी. लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है. बस चालकों पर पुलिस की ज्यादती निरंतर जारी है. एक दिन में तीन से अधिक मामले किये जा रहे हैं. इसका भार बस मालिकों को वहन करना पड़ रहा है और इससे बस सेवा भी बाधित होती है. वे लोग आम लोगों को सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version