ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का एक को भारत बंद

कोलकाता : टोल टैक्स, पुलिसिया जुल्म और ट्रांसपोर्ट लाइसेंस के लिए लिये जा रहे टीडीएस के विरोध में ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस और कलकत्ता गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से एक अक्तूबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. शुक्रवार को कोलकाता प्रेस क्लब में ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस और कलकत्ता गुड्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2015 7:53 AM
कोलकाता : टोल टैक्स, पुलिसिया जुल्म और ट्रांसपोर्ट लाइसेंस के लिए लिये जा रहे टीडीएस के विरोध में ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस और कलकत्ता गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से एक अक्तूबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. शुक्रवार को कोलकाता प्रेस क्लब में ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस और कलकत्ता गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी कलकत्ता गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजा राय ने दी.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन लाने का वादा कर देश की गद्दी तक तो पहुंच गये, लेकिन आज तक भारत की आम जनता बुरे दिनों से दो-चार हो रही है. 2015-16 के वर्तमान वित्त बजट में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में अतिरिक्त टीडीएस लगा दिया गया. इसके साथ हर हाइवे पर एक टोल टैक्स बूथों का आतंक बढ़ता जा रहा है. श्री राय ने आरोप लगाया कि अधिकतर टोल टैक्स वसूलनेवाली एजेंसियों के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. श्री राय कहते हैं कि इन समस्याओं से देश भर के ट्रांसपोर्टर्स त्रस्त हैं, लिहाजा हमने एक अक्तूबर को देश भर में माल वाहनों का परिचालन बंद रखने का फैसला किया है.
संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप में ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम वादवा, उपाध्यक्ष एसपी भीज, कलकत्ता गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन अग्र‍वाल और जीआर रुगप्पा मौजूद थे. इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कोलकाता पुलिस द्वारा परिवहन व्यवसायियों को परेशान करने का आरोप भी लगाया.

Next Article

Exit mobile version