13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यकांत ने किया खुला एलान, सोहराब को विस में घुसने नहीं देंगे

आद्रा: माकपा के राज्य सचिव व विधानसभा में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र ने शनिवार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि लोहा चोरी में सजायाफ्ता तृणमूल विधायक सोहराब अली को सोमवार से विधानसभा में घुसने नहीं दिया जायेगा. वे पाड़ा थाना अंतर्गत दुबरा फूटबॉल मैदान पर आयोजित डीवाइएफआइ के 18वें जिला सम्मेलन के खुले […]

आद्रा: माकपा के राज्य सचिव व विधानसभा में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र ने शनिवार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि लोहा चोरी में सजायाफ्ता तृणमूल विधायक सोहराब अली को सोमवार से विधानसभा में घुसने नहीं दिया जायेगा. वे पाड़ा थाना अंतर्गत दुबरा फूटबॉल मैदान पर आयोजित डीवाइएफआइ के 18वें जिला सम्मेलन के खुले सत्र को संबोधित कर रहे थे. गौरतलब है कि रेलवे के लोहा चोरी में आसनसोल महकमा कोर्ट के सातवें न्यायिक दंडाधिकारी अनिंदो सेन ने विधायक सोहराब को दो वर्ष की सजा तथा पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा सुना रखी है. उन्हें ऊपरी कोर्ट से इस सजा पर स्टे और जमानत मिल गयी है.
विधानसभा में विपक्ष के नेता श्री मिश्र ने कहा कि तृणमूल सरकार ने राज्य में अपराधियों का राज कायम कर रखा है. नैतिकता का कोई स्थान ही नहीं रह गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंच पर बड़े-बड़े दावे करती हैं. उनकी पार्टी का एक सांसद अरबों रुपये के घोटाले में महीनों से जेल में है. राज्य सरकार का एक मंत्री घोटाले में जेल की सलाखों के पीछे दिन काट रहा है. और अब एक विधायक को अदालत ने लोहा चोरी मामले में दो वर्ष की सजा सुना दी है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार, विधानसभा से उसकी सदस्यता समाप्त होनी चाहिए थी. लेकिन चुनाव में अपराधियों के इस्तेमाल के लिए उसे राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा कि देख लेंगे कि कैसे यह ‘लोहा चोर’ विधानसभा में सोमवार को प्रवेश करता है.

सोमवार को इसका फैसला हो ही जायेगा. श्री मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से संबंधित जिन दस्तावेजों को सार्वजनिक किया है, उसमें नया कुछ नहीं है. केंद्र सरकार के पास रखे दस्तावेज को सार्वजनिक करना होगा. राज्य की हालत बद से बदतर हो गयी है. अब सभी को एक जुट होकर प्रतिवाद करना होगा. इसके लिये युवा समाज को आगे आना होगा. युवा समाज की मांग है कि सबके लिये रोजगार एवं सबके लिये शिक्षा . इसके लिये एक होकर लड़ना होगा. राज्य में लाखों युवक- युवती बेरोजगार है और मुख्यमंत्री नौकरी के नाम पर झूठा दिलासा दे रही है. सभा को विधायक सुशांत बेसड़ा, माकपा नेता मनिंद्र गोप, ओमियो पात्र आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें