बेनियापुकुर फायरिंग मामला : दबोचे गये तीन बदमाश

कोलकाता : बेनियापुकुर में शनिवार देर रात दो विरोधी गिरोह के बीच गोलीबारी की घटना के बाद लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के नाम मोहम्मद बापी (27), शमीम अहमद उर्फ काल्टा शमीम (30) और मोहम्मद कालू उर्फ कद्दू (33) है. बापी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 8:10 AM
कोलकाता : बेनियापुकुर में शनिवार देर रात दो विरोधी गिरोह के बीच गोलीबारी की घटना के बाद लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार बदमाशों के नाम मोहम्मद बापी (27), शमीम अहमद उर्फ काल्टा शमीम (30) और मोहम्मद कालू उर्फ कद्दू (33) है. बापी और शमीम को राइफल रेंज रोड से दबोचा गया, जबकि तीसरे बदमाश को चौभागा के पास से दबोचा गया. उनके पास से एक रिवॉल्वर व दो कारतूस पुलिस को मिले हैं. गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाश शरफू के गैंग से जुड़े हैं और फयरिंग की घटना में शामिल थे.
तीनों को सोमवार शाम चार बजे के करीब गिरफ्तार किया गया. इसके पहले भी ये इलाके में तनाव फैलाने की कोशिश कर चुके हैं. उनसे पूछताछ के बाद अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है. ज्ञात हो कि बेनियापुकुर इलाके में बदमाशों के दो गुटों में शनिवार देर रात झड़प व गोलीबारी में एक 10 वर्षीय मासूम घायल हो गया था.

Next Article

Exit mobile version