सबंग मामले में कांग्रेस का वाकआउट

कोलकाता : संबग में ‍छात्र परिषद के नेता की हत्या के खिलाफ कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा से वाकआउट किया, जबकि वामो समर्थकों के साथ मारपीट के खिलाफ वाममोरचा के विधायकों ने विधानसभा में शोरगुल मचाया और हंगामा किया. प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद, माकपा सदस्य और विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने हड़ताल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 8:12 AM
कोलकाता : संबग में ‍छात्र परिषद के नेता की हत्या के खिलाफ कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा से वाकआउट किया, जबकि वामो समर्थकों के साथ मारपीट के खिलाफ वाममोरचा के विधायकों ने विधानसभा में शोरगुल मचाया और हंगामा किया.
प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद, माकपा सदस्य और विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने हड़ताल के दौरान वाममोरचा समर्थकों के साथ मारपीट के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया. अध्यक्ष ने स्थगन प्रस्ताव की प्रति पढ़ने की अनुमति दी, लेकिन कार्यवाही रोक कर बहस कराने से इनकार कर दिया. उसके बाद वामो विधायक शोरगुल मचाने लगे. बाद में डॉ मिश्रा ने मांग की कि रेलवे के कबाड़ से लोहा चोरी करने के मामले में आसनसोल अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने के बाद अब रानीगंज तृणमूल कांग्रेस विधायक सोहराब अली को विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित किया जाये.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के उद्धरण का हवाला देते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि उन्हें भी आय से अधिक संपत्ति रखने के एक मामले में कर्नाटक की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने के बाद विधायक के तौर पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था. उन्होंने कहा : हमें भी इसका पालन करना चाहिए और अली को सदस्यता के अयोग्य घोषित कर देना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि अली के दोषी ठहराये जाने के बारे में अभी तक उन्हें कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि एक बार इस बारे में सूचना मिलने के बाद वह फैसला लेंगे.
इस मामले को लेकर माकपा और अन्य वामपंथी दलों के सदस्यों ने सदन के अंदर नारेबाजी की और अध्यक्ष के आसन तक पहुंच गये. हड़ताल के दौरान वाम समर्थकों के साथ मारपीट के खिलाफ शोरगुल करने गये. इसके पहले, कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने अगस्त में सबंग कॉलेज छात्र की हत्या के मामले को लेकर सदन का कामकाज स्थगित करने और इस पर चर्चा कराने की मांग की. छात्र का संबंध छात्र परिषद से था.उन्होंने मामले की सीबीआइ जांच कराने की भी मांग की.
गणेश विसर्जन के दौरान झड़प, कई घायल
हुगली. मोगरा थाना क्षेत्र के बांसबेड़िया के गगेज जूट मिल इलाके में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी. घटना सोमवार देर रात की है. यहां विसर्जन के लिए जुलूस निकला था.
इस दौरान पथराव किये जाने का आरोप है, जिससे दो गुटों में झड़प शुरू हो गयी. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. खबर लिखे जाने तक इलाके में तनाव व्याप्त था. हालांकि पुलिस के मुताबिक हालात काबू में कर लिये गये थे.

Next Article

Exit mobile version