बंगाल में नहीं लगेगा गोमांस पर बैन: ममता

कोलकाता : गोमांस को लेकर महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में लगे बैन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार किसी के खाने या पहनने पर किसी प्रकार का प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है. लोगों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, यह तय करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 8:21 AM
कोलकाता : गोमांस को लेकर महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में लगे बैन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार किसी के खाने या पहनने पर किसी प्रकार का प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है.
लोगों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, यह तय करने का अधिकार राज्य सरकार का नहीं है. वह राज्य में किसी के खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगायेंगी, क्योंकि राज्य की प्रत्येक जनता का समान अधिकार है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को अल्पसंख्यक विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि बंगाल में सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है. सांप्रदायिक हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ राज्य सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी.
मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा आयोजित समारोह ‘प्रगतीर पोथे’ के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखनेवाले मेधावी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया. गौरतलब है कि इस वर्ष डब्लूबीसीएस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 82 छात्रों में से 26 अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इसके साथ-साथ एमबीबीएस परीक्षा में 400 व डब्ल्यूबीजेइइ परीक्षा में भी कई छात्रों ने परीक्षा पास की है. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन परीक्षार्थियों को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक संकट के बावजूद राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के विकास के लिए फंड मुहैया करा रही है.
अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की विकास की गति को और तेज करने व कल्याण के लिए मुख्यमंत्री ने विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों को सुझाव देने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अल्प संख्यक विभाग को दी जानेवाली राशि को 472 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2400 करोड़ रुपये कर दिया है. राज्य सरकार ने सभी जिलों में अल्पसंख्यक भवन बनाने का फैसला किया है. इकबालपुर में उर्दू-मीडियम वूमेंस कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही फुरफुरा शरीफ में श्रद्धालु केंद्र बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version