Loading election data...

हांगकांग जा रही एयर इंडिया की विमान का कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता : दिल्ली से 216 यात्रियों और चालक दल के 10 सदस्यों को लेकर हांगकांग जा रही एयर इंडिया के एक विमान को आज तडके तकनीकी खराबी की वजह से अचानक कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रीमलाइनर तडके दो बज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 10:45 AM

कोलकाता : दिल्ली से 216 यात्रियों और चालक दल के 10 सदस्यों को लेकर हांगकांग जा रही एयर इंडिया के एक विमान को आज तडके तकनीकी खराबी की वजह से अचानक कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रीमलाइनर तडके दो बज कर 15 मिनट पर यहां स्थित एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा. बताया जा रहा है कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है. एयर इंडिया का कहना है कि कुछ यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर दिल्ली वापस भेजा गया और अन्य को स्थानीय होटलों में ठहराया गया है. अधिकारी के अनुसार, विमान के आज शाम करीब साढे सात बजे यहां से रवाना होने की संभावना है.

यात्रियों ने किया हंगामा

विमान की आपात लैंडिंग के बाद यात्रियों ने विमान प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उन्‍हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं करायी जा रही है और नाहीं पानी नास्‍ते का इंतजाम किया गया है. एक मीडिया चैनल से बातचीत में एक यात्री का कहना है कि विमान में खराबी की पूरी जानकारी यात्रियों को नहीं दी जा रही है. एयर इंडिया की ओर से यह भी नहीं बताया जा रहा है कि विमान पुन: कब उड़ान भरेगी. इतना ही नहीं यात्रियों को आपातकालीन स्थिति में पानी भी नहीं दिया जा रहा है. रात के ढाई-तीन बजे से यात्री परेशान हैं. यहां इतनी रात को आसपास कोई दुकान भी नहीं खुली है. जिससे यात्रियों को भूखे ही रहना पड़ा है. यात्रियों ने एयर इंडिया हाय-हाय के नारे भी लगाये.

Next Article

Exit mobile version