सारधा मामला: श्यामल सेन कमीशन की रिपोर्ट को भी सार्वजनिक करें सीएम
कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सारधा कांड की जांच करने वाले श्यामल सेन कमीशन की जांच रिपोर्ट को भी सार्वजनिक करना चाहिए. जिस तरह से उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने में तत्परता दिखाई है. उतनी ही तत्परता उन्हें […]
कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सारधा कांड की जांच करने वाले श्यामल सेन कमीशन की जांच रिपोर्ट को भी सार्वजनिक करना चाहिए. जिस तरह से उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने में तत्परता दिखाई है.
उतनी ही तत्परता उन्हें श्यामल सेन कमीशन की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने में भी दिखानी चाहिए. संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिन्हा ने आशा प्रकट की कि केंद्र भी नेताजी की गुप्त फाइलों को सार्वजनिक करेगा. इससे कांग्रेस और कम्युनिस्टों का असली चेहरा बेनकाब हो सकेगा. यह पता चल सकेगा कि नेताजी के साथ क्या हुआ था. तृणमूल को तो अपनी पार्टी के नाम से कांग्रेस शब्द भी हटा देना चाहिए. मुर्शिदाबाद के कांदी में तृणमूल के जुलूस में तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा हथियार लहराने की घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति को यह पूरी तरह से स्पष्ट करता है.
मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वर्तमान में तो ऐसा ही प्रतीत होता है कि तृणमूल कांग्रेस जहां है हिंसा भी वहीं है. हथियार दिखाकर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल ऐसा कर रही है.