किसानों को मुफ्त में पालक का बीज देगी राज्य सरकार
कोलकाता. राज्य के कृषि विभाग की ओर से बाढ़ प्रभावित किसानों को मुफ्त में पालक साग का बीज वितरित किया जायेगा. पालक साग का उत्पादन काफी जल्दी होता है और 24 दिन के अंदर पालक साग बिकने के लिए तैयार हो जाते हैं, इसलिए राज्य सरकार ने जल्द से जल्द उनके लिए आमदनी का स्त्रोत […]
कोलकाता. राज्य के कृषि विभाग की ओर से बाढ़ प्रभावित किसानों को मुफ्त में पालक साग का बीज वितरित किया जायेगा. पालक साग का उत्पादन काफी जल्दी होता है और 24 दिन के अंदर पालक साग बिकने के लिए तैयार हो जाते हैं, इसलिए राज्य सरकार ने जल्द से जल्द उनके लिए आमदनी का स्त्रोत तैयार करने के लिए यह फैसला किया है.
यह जानकारी राज्य के कृषि मंत्री पुर्णेंदु बसु ने दी. उन्होंने बताया कि पालक साग को किसान एक महीने के अंदर ही बेच पायेंगे, इसलिए राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में इसके बीज का वितरण किया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक किसान को 200-200 ग्राम बीज वितरित किया जायेगा. राज्य में बाढ़ से प्रभावित 12 जिलों में कुल 1.4 लाख पैकेट वितरित किये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों में राज्य में हुई भारी बारिश व उसके बाद आयी बाढ़ की वजह से 12 जिलों में रहनेवाले 52.83 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और यहां के 17429 मौजा की फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है. इसके लिए राज्य सरकार ने 50 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि आवंटित की है और किसानों में मुआवजा वितरण भी शुरू हो चुका है. गौरतलब है कि किसानों को एक हजार रुपये से लेकर 27 हजार रुपये तक का मुआवजा दिया जा रहा है.