केंद्र को नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करनी चाहिए: ममता
कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बहुमूल्य योगदान का ठीक ढंग से मूल्यांकन नहीं होने को रेखांकित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि केंद्र सरकार को नेताजी से जुड़ीं फाइलों को सार्वजनिक करने के राज्य सरकार के कदम का अनुसरण करना चाहिए. सुश्री बनर्जी ने मंगलवार को विधानसभा में […]
कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बहुमूल्य योगदान का ठीक ढंग से मूल्यांकन नहीं होने को रेखांकित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि केंद्र सरकार को नेताजी से जुड़ीं फाइलों को सार्वजनिक करने के राज्य सरकार के कदम का अनुसरण करना चाहिए. सुश्री बनर्जी ने मंगलवार को विधानसभा में नेताजी की गोपनीय फाइलों को पेश किया.
सुश्री बनर्जी ने विधानसभा में कहा : हमने नेताजी से जुड़ीं 64 फाइलों को सार्वजनिक कर दिया. नेताजी के बहुमूल्य योगदान का ठीक ढंग से मूल्यांकन नहीं किया गया है.
हम महसूस करते हैं कि केंद्र को उसका अनुसरण करना चाहिए और उसे सार्वजनिक कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य 1937 से 1947 के बीच लिये गए कैबिनेट के निर्णय से जुड़ी फाइलों को डिजिटल स्वरूप प्रदान करेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने शुक्रवार को नेताजी से जुड़ी 64 फाइलों को सार्वजनिक कर दिया था.