गाजोलडोबा में बनेगा पर्यटन केंद्र ‘भोरे आलो’

कोलकाता. सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी के नजदीक गाजोलडोबा में ‘भोरे आलो’ पर्यटन केंद्र बनेगा. इसमें फाइव स्टार व फोर स्टार होटल, गोल्फ कोर्स, आयुर्वेदिक स्पा व जंगल सफारी की व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बताया कि 210 एकड़ जमीन पर यह पर्यटन केंद्र बन रहा है. दो थ्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 8:08 AM
कोलकाता. सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी के नजदीक गाजोलडोबा में ‘भोरे आलो’ पर्यटन केंद्र बनेगा. इसमें फाइव स्टार व फोर स्टार होटल, गोल्फ कोर्स, आयुर्वेदिक स्पा व जंगल सफारी की व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बताया कि 210 एकड़ जमीन पर यह पर्यटन केंद्र बन रहा है.
दो थ्री स्टार होटल के लिए निविदा आमंत्रित की गयी थी. इसमें एक होटल थॉमस कुक के स्ट्रलिंग होल्डिंग रिर्सोट तथा बजट होटल के लिए समिट ग्रुप की निविदा का चयन किया गया है.
अन्य बजट होटल के लिए सील ग्रुप की निविदा का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें प्रत्येक वर्ष लगभग एक लाख पर्यटक आयेंगे. 1000 प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार होगा. वार्षिक लीज से 4.5 करोड़ रुपये तथा लक्जरी टैक्स से 3.5 से 4 करोड़ रुपये की आय होगी. इसमें एक गोल्फ कोर्स भी होगा.

Next Article

Exit mobile version