17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में नकली पिस्तौल लहराया, सीएम ममता बनर्जी ने दी गिरफ्तारी की धमकी

कोलकाता. कांदी पिस्तौल कांड को लेकर मंगलवार को विधानसभा सरगर्म रही. दिन के पहले सत्र में वाममोरचा के विधायकों ने खिलौना पिस्तौल लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इससे नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नकली पिस्तौल लहराने वाले िवपक्षी विधायकों को गिरफ्तार करने की धमकी दी. गौरतलब है िक सोमवार को मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस से […]

कोलकाता. कांदी पिस्तौल कांड को लेकर मंगलवार को विधानसभा सरगर्म रही. दिन के पहले सत्र में वाममोरचा के विधायकों ने खिलौना पिस्तौल लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इससे नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नकली पिस्तौल लहराने वाले िवपक्षी विधायकों को गिरफ्तार करने की धमकी दी. गौरतलब है िक सोमवार को मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस से जुलूस में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर खुलेआम िपस्तौल लेकर जश्न मनाया था. इस घटना को लेकर िवपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कार्रवाई की मांग की है.
मंगलवार को विधानसभा का सत्र शुरू होने के साथ ही वाममोरचा के कई विधायक अचानक नकली पिस्तौल लेकर सदन में पहुंचे. गौरांग चट्टोपाध्याय, इनसार अली विश्वास, अमजद खान, रामेश्वर दुलई सहित कई वाम विधायकों ने नकली पिस्तौल को हवा में लहराते हुए बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, ‘राज्य में कानून का शासन नहीं है. खुलेआम पिस्तौल लेकर जुलूस निकालने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.’ नकली पिस्तौल से फट-फट की अावाज आ रही थी. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने लगभग चिल्लाते हुए कहा, ‘यह क्या हो रहा है. यह सब असली है या नकली? कुछ समझ में नहीं अा रहा है. दया कर इन्हें हटायें.’ लेकिन वाम विधायकों ने अपनी गतिविधि जारी रखी. बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल को ‘पिस्तौल’ जब्त करने का आदेश दिया.
इसके बाद शोरगुल शुरू हो गया. वाममोरचा विधायक मुख्यमंत्री के बयान की मांग करते रहे. पार्थ चटर्जी ने दिया बयान: इस बीच, संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि कांदी की घटना से चाहे जिस पार्टी के लोग जुड़े हों, उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. चटर्जी ने हालांकि इसके साथ ही कहा कि जिन लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था, उन्हें भी नहीं छोड़ा जायेगा. पार्थ कुछ दिन पहले वाम मोरचा के राज्य सचिवालय नवान्न भवन अभियान के दौरान पुिलस और लेफ्ट कार्यकर्ताओं में झड़प की घटना का उल्लेख करना चाह रहे थे. मंत्री के बयान से नाराज वाम मोरचा विधायक शोरगुल करते हुए सदन से वाकआउट कर गये.
तृणमूल िवधायक दल के मुख्य सचेतक शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने विधानसभा नियम का उल्लेख करते हुए कहा : संसद या विधानसभा में सुई लेकर भी विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. हथियार लेकर प्रदर्शन करना पूरी तरह से गैरकानूनी है. इसके साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी ने विरोधी दल के व्यवहार के खिलाफ विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लाया. बाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सदन में पहुंचीं और िवपक्ष के व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए गिरफ्तारी की चेतावनी दी.
क्या है मामला
मुर्शिदाबाद के कांदी में तृणमूल के जुलूस में पार्टी कार्यकर्ताओं को हाथ में पिस्तौल लेकर जश्न मनाते देखा गया. वह उल्लास में डूबे हुए थे. कांदी में सांसद शुभेंदू अधिकारी की सभा थी. सभा में जाते वक्त रास्ते में 10 नंबर वार्ड के सामने खुलेआम तृणमूल कार्यकर्ताओं को पिस्तौल लेकर खुशी मनाते देखा गया. जुलूस में शामिल कम से कम तीन तृणमूल समर्थकों के हाथों में नाइन एमएम की पिस्तौल देखी गयी. इसी घटना के िवरोध में मंगलवार को वाम मोरचा िवधायकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर िवधानसभा में प्रदर्शन िकया.
लोकतंत्र के लिए कलंक का दिन : ममता
मुख्यमंत्री ने कहा,‘ भाग्य से वह उस समय सदन में नहीं ‍थीं. यह (विपक्ष का व्यवहार) अशिष्ट, अशोभनीय ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र के लिए कलंक का दिन है. अच्छा और बुरा के बीच का अंतर वे (विपक्ष) भूल गये हैं. हताशा की राजनीति कर रहे हैं. पिस्तौल लेकर प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है.पुलिस जांच करेगी कि ये पिस्तौल नकली थीं या असली. इस तरह से अस्त्र लेकर जिन लोगों ने प्रदर्शन किया है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा : किसी भी घटना व अन्याय करने वालों के खिलाफ वह कार्रवाई करती हैं. चाहे वह सत्तारूढ़ दल के ही नेेता क्यों न हों. शंभुनाथ काउ, अराबुल इसलाम व हाल में दीपक हाल्दार का उदाहरण सामने है. इनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है. बाद में तृणमूल कांग्रेस के विधायक भी वाम मोरचा विधायकों को गिरफ्तार करने की मांग पर जोर देने लगे. हालांकि बाद में ममता ने कहा : वह प्रार्थना करती हैं कि जिसने भी ऐसा िकया (वाम सदस्यों ने जो किया) है, ईश्वर उन्हें माफ करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें