हावड़ा स्‍टेशन पर फलकनुमा एक्‍सप्रेस से बम बरामद

कोलकाता : हावड़ा रेलवे स्टेशन में फलकनुमा एक्सप्रेस से आरपीएफ ने एक जिंदा बम बरामद किया है. तुरंत ही बम निरोधक दस्‍ते को खबर की गयी और बम निरोधक दस्‍ते ने बम को कब्‍जे में ले लिया. इसके बाद उसे आइसोलेटेड सिलेंडर में रखकर एकांत इलाके में ले जाकर निष्क्रिय किया गया. प्राप्‍त जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 9:24 AM

कोलकाता : हावड़ा रेलवे स्टेशन में फलकनुमा एक्सप्रेस से आरपीएफ ने एक जिंदा बम बरामद किया है. तुरंत ही बम निरोधक दस्‍ते को खबर की गयी और बम निरोधक दस्‍ते ने बम को कब्‍जे में ले लिया. इसके बाद उसे आइसोलेटेड सिलेंडर में रखकर एकांत इलाके में ले जाकर निष्क्रिय किया गया. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हावड़ा स्‍टेशन पर खड़ी फलकनमा एक्‍सप्रेस से सुबह ही बम बरामद किया गया है. पुलिस ने तत्‍काल आसपास का इलाका खाली करा दिया.

हालांकि बम की खबर के बाद भगदड़ का माहौल बन गया. पुलिस जांच में जुटी है. फिलहाल बम रखने वाले के बारे में कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है. गौरतलब है कि‍ त्‍योहारी सीजन में आईबी ने देश में बड़े आतंकी खतरे का अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर कई राज्‍यों में सुरक्षा कड़े कर दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version