माओवाद प्रभावित क्षेत्रों से 250 युवा सेना में

कोलकाता: माआेवादी प्रभावित जंगलमहल इलाके के युवाआें को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के राज्य सरकार के प्रयास में अब सेना ने भी हाथ बटाना शुरू कर दिया है. राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को बेहतर जीवन उपलब्ध कराने के मकसद से सेना ने इस इलाके में नियमित भर्ती अभियान शुरू किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 2:27 AM
कोलकाता: माआेवादी प्रभावित जंगलमहल इलाके के युवाआें को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के राज्य सरकार के प्रयास में अब सेना ने भी हाथ बटाना शुरू कर दिया है. राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को बेहतर जीवन उपलब्ध कराने के मकसद से सेना ने इस इलाके में नियमित भर्ती अभियान शुरू किया है.
इस अभियान के पहले दिन जंगलमहल के 250 युवाआें को भारतीय सेना में भर्ती किया गया. बुधवार को महानगर में लगाये गये विशेष भर्ती कैंप में जंगलमहल से आये युवाआें ने बड़ी संख्या में भाग लिया. उनके अभिभावक भी उनके साथ आये थे. इनमें कामयाब इन 250 युवाआें को सेना में भर्ती होने का सर्टिफिकेट दिया गया. इस वर्ष अब तक जंगलमहल से 570 युवाआें की सेना में नियुक्ति हुई है. इस अवसर पर कार्यवाहक जीआेसी हेडर्क्वाटर बंगाल एरिया मेजर जनरल अशोक राय, राज्य खेल विभाग के सचिव राजेश पांडेय, पश्चिम मेदिनीपुर जिला के डीएम जगदीश प्रसाद मीणा व अन्य मौजूद थे.
इस बारे में महानगर स्थित सेना भर्ती के निदेशक कर्नल संजय कोचर ने बताया कि हम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भर्ती अभियान के लिए राज्य सरकार के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. यह युवाओं को मुख्याधारा के समाज का हिस्सा बनने का मौका देगा. उन्होंने कहा कि पहला अभियान इस साल फरवरी में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर में आयोजित किया गया था, जहां पर 40000 युवा प्रत्यक्ष परीक्षा के लिए आये थे, जिनमें से 250 का चयन किया गया. उन्होंने कहा कि सभी 250 युवा सेना में सिपाही के तौर पर शामिल हुए हैं. जिन्हें प्रशिक्षण के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जा रहा है. कर्नल कोचर ने कहा कि सेना के इस साल से पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा और पुरुलिया जैसे नक्सल प्रभावित जिलों में दो वार्षिक भर्ती अभियान होंगे. नक्सलवाद से बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में से एक बेलपहाड़ी क्षेत्र से आने वाले 21 वर्षीय सुदीप हालदार ने कहा कि सैनिक बनना उनका बचपन का सपना था. महानिदेशक ब्रिगेडियर एसएस प्रसाद ने कहा कि सेना ने हाल ही में पुरुलिया में भर्ती अभियान आयोजित किया था और इसमें 20000 प्रत्याशी आये थे, जिनमें से 80 से ज्यादा का चयन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version