तीन साल के लिए बीबीडी बाग से हटेगा मिनी बस स्टैंड

कोलकाता: राइटर्स बिल्डिंग के सामने स्थित बीबीडी बाग मिनी बस स्टैंड को अस्थायी रूप से हटाने का फैसला किया गया है. बुधवार को राज्य सचिवालय में इसकी जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने बताया कि इस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर योजना के तहत यहां मेट्रो स्टेशन बननेवाला है इसलिए योजना को क्रियान्वित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 2:27 AM
कोलकाता: राइटर्स बिल्डिंग के सामने स्थित बीबीडी बाग मिनी बस स्टैंड को अस्थायी रूप से हटाने का फैसला किया गया है. बुधवार को राज्य सचिवालय में इसकी जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने बताया कि इस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर योजना के तहत यहां मेट्रो स्टेशन बननेवाला है इसलिए योजना को क्रियान्वित करनेवाली संस्था ने जगह को फिलहाल खाली करने का निर्देश दिया है.

तीन वर्ष के लिए मिनी बस स्टैंड को यहां से हटाया जायेगा और तीन वर्ष बाद वर्ष 2018 से यहां पुन: बस स्टैंड शुरू कर दिया जायेगा. इस बस स्टैंड को कहां स्थानांतरित किया जायेगा, उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. वहीं, यहां से बस स्टैंड के हटने से बस पकड़ने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version