कांदी पिस्तौल कांड: आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से सीएम खफा
कोलकाता: मुख्यंमत्री ममता बनर्जी ने कांदी में तृणमूल कांग्रेस के जुलूस में पिस्तौल लहराने वाले आरोपियों को गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. विधानसभा में राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी चिनि्हत आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कल ही गिरफ्तारी का […]
कोलकाता: मुख्यंमत्री ममता बनर्जी ने कांदी में तृणमूल कांग्रेस के जुलूस में पिस्तौल लहराने वाले आरोपियों को गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. विधानसभा में राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी चिनि्हत आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कल ही गिरफ्तारी का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक केवल दो लोगों को ही गिरफ्तार किया गया था. इससे मुख्यमंत्री असंतुष्ट हैं तथा उन्होंने जिला प्रशासन को आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
सरकार का सामाजिक सुरक्षा योजना पर जोर
राज्य की बाल व सामाजिक सुरक्षा मामलों की मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा है कि राज्य सरकार का सामाजिक सुरक्षा योजना के कार्यान्वयन पर जोर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि उनका विभाग 40276 लोगों को विकलांग भत्ता, 44567 महिलाओं को विधवा भत्ता तथा 75465 को वृद्धावस्था भत्ता दे रहा है. कुल 1,60310 लोगों को भत्ता दिया जा रहा है. पहले यह भत्ता नकद दिया जाता था, लेकिन अब उनके एकाउंट में चला जा रहा है.
सोनाली के बयान से विवाद
विधानसभा उपाध्यक्ष सोनाली गुहा के बयान को लेकर विवाद पैदा हो गया है. बुधवार को विधानसभा में माकपा विधायक गौरांग चट्टोपाध्याय ने कहा कि आसनसोल निगम चुनाव के पहले बाहरी लोगों को ढुकाया जा रहा है, ताकि वे लोग निगम चुनाव में आतंक पैदा कर सकें. माकपा विधायक के इस मंतव्य के समय सोनाली गुहा विधानसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता कर रही थी. उन्होंने कि बाहर से लोगों को लाकर ढुकाना तो उन्हीं लोगों से सीखे हैं. इतिहास की पुनरावृति हो रही है. अध्यक्ष के चेयर पर बैठ कर उपाध्यक्ष द्वारा इस तरह के बयान से विवाद पैदा हो गया है.