देशभर में बेकार पडे हवाईअड्डों को परिचालन में लाएगी सरकार

कोलकाता: नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज कहा कि सरकार देश में बेकार पडे हवाईअड्डों का परिचालन में लाने के लिए रणनीति बनाना चाहती है.यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में करीब 31-32 हवाईअड्डे ऐसे हैं जो आज के समय में सक्रिय नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 6:44 PM
कोलकाता: नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज कहा कि सरकार देश में बेकार पडे हवाईअड्डों का परिचालन में लाने के लिए रणनीति बनाना चाहती है.यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में करीब 31-32 हवाईअड्डे ऐसे हैं जो आज के समय में सक्रिय नहीं हैं.
इसमें से एक हवाईअड्डा कूचबिहार में भी है. हम इन्हें परिचालन में लाने की रणनीति विकसित करना चाहते हैं.” उन्होंने कहा कि कुछ हवाईअड्डों में रनवे की लंबाई इतनी बडी नहीं है कि वहां जेट विमान उतर सकें और ऐसे हवाईअड्डों पर छोटे विमान चलाने की जरुरत है.
इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नागर विमानन मंत्री द्वारा राज्य को आश्वासन दिया गया है कि कोलकाता हवाईअड्डे के नए टर्मिनल के रखरखाव का काम 220 दिनों की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। केंद्र से कूचबिहार हवाईअड्डा से जुडे काम में तेजी लाने का अनुरोध किया गया है.बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार अंडाल को राज्य का द्वितीय वर्ग का हवाईअड्डा बनाना चाहती है और बागडोगरा हवाईअड्डे का विस्तार करना चाहती है जिसके लिए जमीन की जरुरत होगी.

Next Article

Exit mobile version