तृणमूल के गलत कार्यों का प्रचार करेगी भाजपा

मालदा. भाजपा की पश्चिम बंगाल समिति के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि उनकी पार्टी 2016 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस के गलत कामों के खिलाफ जल्द ही राज्य के सभी जिलों में आंदोलन शुरू करेगी. तृणमूल कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि लोगों ने पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 7:00 AM
मालदा. भाजपा की पश्चिम बंगाल समिति के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि उनकी पार्टी 2016 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस के गलत कामों के खिलाफ जल्द ही राज्य के सभी जिलों में आंदोलन शुरू करेगी.
तृणमूल कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि लोगों ने पार्टी को पारदर्शी और स्वच्छ प्रशासन की उम्मीद में वोट दिया था. विजयवर्गीय ने कहा : लेकिन असल में पार्टी में समाज विरोधियों का दबदबा है और जिलाधिकारियों और और पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन उनके इशारे पर काम कर रहा है. सारधा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं और मंत्रियों पर इसमें संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि सीबीआइ जांच से इसका पर्दाफाश हो जायेगा.
यह उल्लेख करते हुए कि भाजपा राज्य में विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी, विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि कुप्रशासन के अलावा सत्तारूढ़ शासन के दौरान कोई विकास नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version