18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेकार पड़े एयरपोर्ट का होगा पुनर्विकास

कोलकाता: केंद्र सरकर ने देश के बेेकार व बंद पड़े एयरपोर्ट पर फिर से विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया है. देश में करीब 31-32 ऐसे एयरपोर्ट हैं, जो बंद पड़े हैं. यह जानकारी गुरुवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने नवान्न भवन में संवाददाता सम्मेलन में दी. गौरतलब है कि गुरुवार […]

कोलकाता: केंद्र सरकर ने देश के बेेकार व बंद पड़े एयरपोर्ट पर फिर से विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया है. देश में करीब 31-32 ऐसे एयरपोर्ट हैं, जो बंद पड़े हैं. यह जानकारी गुरुवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने नवान्न भवन में संवाददाता सम्मेलन में दी.

गौरतलब है कि गुरुवार को श्री राजू मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए नवान्न भवन पहुंचे और उनके साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने भी उनकेे समक्ष कई योजनाओं को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री राजू ने बताया कि देश में करीब 31-32 एयरपोर्ट बंद हैं, इसमें से एक पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में स्थित है.

केंद्र सरकार इस एयरपोर्ट पर भी आधारभूत सुविधाओं का विकास कर यहां फिर से विमान सेवा शुरू करना चाहती है. उन्होंने कहा कि कई एयरपोर्ट की समस्या यह है कि यहां रनवे के लिए जगह काफी कम है, इसलिए यहां जेट विमान का परिचालन संभव नहीं है. इसलिए केंद्र सरकार ने यहां छोटे एयरक्राफ्ट चलाने का फैसला किया है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता एयरपोर्ट के नये टर्मिनल में आए दिन दुर्घटना होती रहती है, इसके साथ ही यहां दमदम एयरपोर्ट पर वाटर लीकेज की समस्या थी. इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय मंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की थी.

केंद्रीय मंत्री ने नये टर्मिनल में मरम्मत कार्य को 220 दिन के अंदर पूरा करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कूचबिहार एयरपोर्ट का पुनर्विकास कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करने आग्रह किया. इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बालुरघाट व मालदा में भी एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री से बातचीत की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि अंडाल में बने एयरपोर्ट को दि्वतीय श्रेणी का दर्जा प्राप्त हो. इसके साथ ही उन्होंने बागडोगरा एयरपोर्ट का भी विकास करने की अपील की. मुख्यमंत्री की मांगों को सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंद पड़े एयरपोर्ट का पुनर्विकास करने के लिए बहुत जल्द गाइड लाइन तैयार की जायेगी और इस ओर कार्य शुरू किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से कोलकाता – बागडोगरा के बीच फ्लाइट की संख्या बढ़ाने की अपील की है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में यहां यात्रियों की संख्या में 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. इसके साथ ही उन्होंने कोलकाता-यूरोप के बीच डायरेक्ट विमान सेवा शुरू करने की मांग की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह राष्ट्रीय विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया से कोलकाता व यूरोप के बीच डायरेक्ट विमान सेवा शुरू करने पर बात करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel