गौरतलब है कि गुरुवार को श्री राजू मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए नवान्न भवन पहुंचे और उनके साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने भी उनकेे समक्ष कई योजनाओं को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री राजू ने बताया कि देश में करीब 31-32 एयरपोर्ट बंद हैं, इसमें से एक पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में स्थित है.
केंद्र सरकार इस एयरपोर्ट पर भी आधारभूत सुविधाओं का विकास कर यहां फिर से विमान सेवा शुरू करना चाहती है. उन्होंने कहा कि कई एयरपोर्ट की समस्या यह है कि यहां रनवे के लिए जगह काफी कम है, इसलिए यहां जेट विमान का परिचालन संभव नहीं है. इसलिए केंद्र सरकार ने यहां छोटे एयरक्राफ्ट चलाने का फैसला किया है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता एयरपोर्ट के नये टर्मिनल में आए दिन दुर्घटना होती रहती है, इसके साथ ही यहां दमदम एयरपोर्ट पर वाटर लीकेज की समस्या थी. इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय मंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की थी.

