मुकुल को परिवार सहित हत्या की धमकी

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व सांसद मुकुल राय को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गयी है. गुरुवार सुबह कांचरापाड़ा स्टेशन पर एक पोस्टर मिला, जिसमें मुकुल राय को धमकी दी गयी है. पोस्टर लगानेवाले ने खुद को माओवादी युवा मोरचा का सदस्य बताया है. पोस्टर में कहा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 7:01 AM
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व सांसद मुकुल राय को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गयी है. गुरुवार सुबह कांचरापाड़ा स्टेशन पर एक पोस्टर मिला, जिसमें मुकुल राय को धमकी दी गयी है. पोस्टर लगानेवाले ने खुद को माओवादी युवा मोरचा का सदस्य बताया है.

पोस्टर में कहा गया है कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर मुकुल राय व उनके परिवार के लोगों ने कई लोगों से करोड़ों रुपये लिये हैं. रेल की जमीन के पास की कृष्णा फॉर्म से भी करोड़ों रुपये वसूले गये हैं. रेल की जमीन पर बाजार बनाने के लिए हॉकरों से भी उन लोगों ने रुपये लिये हैं.

लेकिन रुपये देने के बाद न ही किसी को नौकरी मिली और न ही दुकान. इसलिए माओवादी युवा मोरचा ने मुकुल राय को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है.
इस संबंध में पूछे जाने पर मुकुल राय के पुत्र व स्थानीय विधायक शुभ्रांशु राय ने कहा कि यह किसी सिरफिरे की करतूत है. सभी आरोप बेबुनियाद व बकवास हैं. माओवादी तो जंगलमहल क्षेत्र में हैं, यहां इस नाम का कोई संगठन नहीं है.

Next Article

Exit mobile version