13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएमसी के सभी बाजारों के लिए पीपीपी मॉडल : मेयर

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आनेवाले बंद तथा अव्यवस्थित बाजारों के आधुनिकीकरण के लिए पीपीपी मॉडल को अपनाया जायेगा. शुक्रवार को मेयर शोभन चटर्जी ने 6.5 एकड़ में फैले एक्रोपॉलिस मॉल के उदघाटन के अवसर पर ये बातें कहीं. उल्लेखनीय है कि एक लाख वर्गफीट क्षेत्रफल में बने इस माॅल की लागत […]

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आनेवाले बंद तथा अव्यवस्थित बाजारों के आधुनिकीकरण के लिए पीपीपी मॉडल को अपनाया जायेगा. शुक्रवार को मेयर शोभन चटर्जी ने 6.5 एकड़ में फैले एक्रोपॉलिस मॉल के उदघाटन के अवसर पर ये बातें कहीं. उल्लेखनीय है कि एक लाख वर्गफीट क्षेत्रफल में बने इस माॅल की लागत 1000 करोड़ की है. इस मॉल का निर्माण कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अॉथोरिटी एवं मर्लिन समूह के संयुक्त उपक्रम के तहत किया गया है.

इस मॉल के बनने से जहां विश्वस्तरीय उपभोक्ता सामान को लोगों को मिलना संभव होगा, वहीं इससे लगभग छह हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा. उदघाटन कार्यक्रम में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार, बोरो चेयरमैन तथा काउंसिलर सुशांत घोष, टालीवुड के सुपर स्टार तथा सांसद देव और तारिका मिमी के साथ मर्लिन समूह के चेयरमैन सुशील मोहता तथा उनके पुत्र साकेत मोहता भी उपस्थित थे.

कोलकाता में यह अपने तरह का आकर्षक मॉल है. इस मॉल में विश्वस्तरीय सिनेमा सिनेपोलिस के साथ 15 हजार वर्ग फीट में फुड कोर्ट का निर्माण किया गया है, जहां लोग अपने परिवार के साथ खरीददारी के साथ खाने-पीने एवं मनोरंजन का भी आनंद ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें