29 अक्तूबर को टैक्सी संगठनों का लालबाजार अभियान
कोलकाता: एटक समर्थित टैक्सी संगठनों कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी ने परिवहन विभाग की नीतियों व टैक्सी चालकों पर जुल्म सहित अन्य मांगों के समर्थन मेें 29 अक्तूबर को लालबाजार अभियान का आह्वान किया है. रविवार को एटक कार्यालय में कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स […]
कोलकाता: एटक समर्थित टैक्सी संगठनों कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी ने परिवहन विभाग की नीतियों व टैक्सी चालकों पर जुल्म सहित अन्य मांगों के समर्थन मेें 29 अक्तूबर को लालबाजार अभियान का आह्वान किया है. रविवार को एटक कार्यालय में कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक हुई.
कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से 29 अक्तूबर को लालबाजार अभियान करने तथा अपनी मांगों के समर्थन में सबोध मल्लिक स्कावयार से जुलूस निकल कर कोलकाता पुलिस आयुक्त को ज्ञापन दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि टैक्सी संगठनों ने पहले संयुक्त रूप से 30 सितंबर को परिवहन भवन अभियान का आह्वान किया था, लेकिन परिवहन सचिव से मुलाकात के बाद वापस ले लिया गया.
इससे नाराज एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने अकेले लालबाजार अभियान का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि सभी संगठन स्वतंत्र रूप से अपना कार्यक्रम करने के लिए स्वतंत्र हैं, चूंकि परिवहन सचिव ने पूजा तक कोई आंदोलन नहीं करने का अनुरोध किया था. इस कारण ही उन लोगों ने पूजा के बाद आंदोलन की घोषणा की है. इसके साथ ही हावड़ा पुलिस आयुक्त को भी पत्र दिया जायेगा, क्योंकि टैक्सी चालक घूरन साव को पुलिस बहुत परेशान कर रही है तथा राजेश यादव पर झूठे मामले वापस नहीं लिये गये हैं. उन्होंने कहा कि हावड़ा व कोलकाता में टैक्सी ड्राइवरों पर पुलिस जुल्म के खिलाफ वे लोग लगातार आंदोलन करते रहेंगे.
बस संगठनों के संग आज परिवहन सचिव की बैठक
बस संगठनों की समस्या का समाधान व किराये वृद्धि सहित अन्य मागों के समर्थन में राज्य के परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने सोमवार को टास्क फोर्स की बैठक बुलायी है. इस बैठक में ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट व मिनी बस ऑपरेटर्स यूनियन सहित अन्य बस संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बंद्योपाध्याय ने बताया कि बस यूनियनों की ओर से 28 सितंबर को बस हड़ताल का आह्वान किया गया था, लेकिन परिवहन सचिव के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ले ली गयी थी.