13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िवधाननगर नगरपालिका चुनाव : अभिषेक बनर्जी व शमिक ने भी किया प्रचार

कोलकाता. विधाननगर नगर निगम के लिए तीन अक्तूबर को चुनाव होना है. अंतिम रविवार होने की वजह से तृणमूल, वाममोरचा, भाजपा और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. विभिन्न राजनीतिक दलों ने 41 वार्डों में रैली निकाली. नगर निगम के 30 नंबर वार्ड में तृणमूल प्रत्याशी अनिता मंडल […]

कोलकाता. विधाननगर नगर निगम के लिए तीन अक्तूबर को चुनाव होना है. अंतिम रविवार होने की वजह से तृणमूल, वाममोरचा, भाजपा और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. विभिन्न राजनीतिक दलों ने 41 वार्डों में रैली निकाली. नगर निगम के 30 नंबर वार्ड में तृणमूल प्रत्याशी अनिता मंडल ने रविवार को एजी ब्लॉक के मकान और आवासन के मतादाताओं की बीच चुनाव प्रचार किया.

उनके समर्थन में निकाली गयी रैली में सुजीत बोस ने भाग लिया. तृणमूल प्रत्याशी अनिता मंडल ने बताया कि उनके वार्ड के पार्क और लाइट की व्यवस्था अच्छी है. उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में एक स्कूल बिल्डिंग का काम अधूरा है, वह गत पांच साल से उसे पूरा करने के प्रयास में लगी हुई थी. उन्होंने कहा कि वह चुनाव के बाद स्कूल बिल्डिंग का काम पूरा करने की कोशिश करेगी. उन्होंने वाममोरचा के मेयर पद के प्रत्याशी असीम दासगुप्ता के बारे में कहा कि एक समय वह राज्य के वित्त मंत्री थे, अब उनका समय इतना खराब हो गया है कि वह नगरपालिका चुनाव में खड़े हो गये हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ उठाने के लिए तृणमूल के खिलाफ आतंक फैलाने का कुप्रचार फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता, तो विरोधी दल का इलाके में एक झंडा या बैनर नहीं दिखता.

दूसरी ओर 30 वार्ड की वाम माेरचा प्रत्याशी भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने कहा कि मतदाता को अगर मतदान करने का मौका मिलता है, तो पार्टी की आवश्य जीत होगी. उन्होंने पार्टी के ओर मेयर पद के दावेदर असीम दासगुप्ता की बेदाग छवि की प्रशंसा की. दूसरी ओर, तीन नंबर वार्ड के तृणमूल प्रत्याशी तापस चटर्जी ने भी अपने वार्ड में चुनाव प्रचार किया. वहीं, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बशीरहाट के विधायक शमिक भट्टाचार्य ने चुनाव प्रचार किया. उन्होंने तृणमूल के खिलाफ अंचल में सिंडकेट राज चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजारहाट के दो तृणमूल नेताओं के बीच सिंडकेट को लेकर इलाका बंटवारा हुआ है, इसको लेकर तृणमूल के दोनों गुट के बीच प्राय: झड़प होती रहती है.

भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य के सिंडिकेट के बयान पर माकपा के तृणमूल में शामिल हुए तापस चटर्जी ने कहा कि वह टीवी में दिखते हैं, लेकिन उन्हें राजारहाट की असलियत के बारे में जानकारी नहीं है.

दूसरी ओर तृणमूल विधायक व प्रत्याशी सब्यसाची दत्त के समर्थन में निकाली गयी रैली में सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाग लिया. सांसद अभिषेक बनर्जी ने विधाननगर नगर निगम में सिलीगुड़ी जैसा कोई परिणाम आने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल यहां बोर्ड गठन करेंगी. दूसरी ओर 32, 39 और 40 नंबर वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार किया. वहीं, साॅल्टलेक सिटिजेन फोरम के नेता अरुणाभ घोष ने सॉल्टलेक में निष्पक्ष चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें