नेताजी से जुड़ी और फाइलें हैं राज्य सरकार के पास!
काेलकाता. राज्य सरकार ने नेताजी से संबंधित 64 फाइलों काे सार्वजनिक कर दिया है. साथ ही सोमवार को 1938 से 1947 के दौरान कैबिनेट द्वारा लिये गये फैसलों की फाइलें भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सार्वजनिक कर दिया है. मुख्यमंत्री के इन फैसलों का नेताजी के परिवार के सदस्यों ने स्वागत किया है, लेकिन साथ […]
काेलकाता. राज्य सरकार ने नेताजी से संबंधित 64 फाइलों काे सार्वजनिक कर दिया है. साथ ही सोमवार को 1938 से 1947 के दौरान कैबिनेट द्वारा लिये गये फैसलों की फाइलें भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सार्वजनिक कर दिया है.
मुख्यमंत्री के इन फैसलों का नेताजी के परिवार के सदस्यों ने स्वागत किया है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि राज्य सरकार के पास नेताजी से संबंधित और भी फाइलें हो सकती हैं. नेताजी के परिवार के सदस्य चंद्र बोस ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बहुत साहसपूर्ण कार्य किया है, इसके लिए उनका परिवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से काफी खुश है. मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया कि उनकी सरकार पारदर्शिता को पसंद करती हैं. हालांकि उन्होंने आशा व्यक्त किया कि राज्य सरकार के पास और भी फाइलें हो सकती हैं. रिसर्चर डा. जयंत चौधरी ने कहा कि अभी भी बहुत सी फाइलें हैं, जिन्हें सार्वजनिक किया जाना जरूरी है.
इस संबंध में कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने कहा कि राज्य सरकार के पास कुल 64 फाइलें थीं, इसमें से 55 फाइल कोलकाता पुलिस के अधीन थी. इन सभी फाइलों को सार्वजनिक किया जा चुका है.