जहरीली शराब कांड में मृतकों की तादाद हुई 14

हल्दिया. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पूर्व मेदिनीपुर के मयना में जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की तादाद भले ही नौ है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की तादाद 14 तक पहुंच गयी है. जहरीली शराब पीकर बीमार होकर अस्पताल में 35 और भरती हैं. हालांकि सूत्रों मुताबिक बीमार होने वालों की तादाद करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 8:21 AM
हल्दिया. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पूर्व मेदिनीपुर के मयना में जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की तादाद भले ही नौ है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की तादाद 14 तक पहुंच गयी है. जहरीली शराब पीकर बीमार होकर अस्पताल में 35 और भरती हैं. हालांकि सूत्रों मुताबिक बीमार होने वालों की तादाद करीब 100 है. जहरीली शराब से इतनी मौतें होने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने अवैध शराब बनानेवाले एक कारोबारी, माणिक दास के घर में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी.
शनिवार को मयना के आड़ंकियाराना गांव में शराब पीकर हुई मौत के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल देखी जा रही है. घटना को केंद्र कर भाजपा व माकपा ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. सोमवार को भाजपा नेता जय बनर्जी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि दल तमलुक अस्पताल पहुंचा और बीमार लोगों से मिला. भाजपा नेतृत्व ने घटना के पीछे प्रशासनिक असफलता और सत्ताधारी पार्टी की शराब कारोबारियों की मदद को ही जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने प्रशासनिक असहयोग का भी आरोप लगाया है. राजनीतिक दलों का आरोप है कि पूरे जिले में अवैध शराब का कारोबार फैला हुआ है. मयना के स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक मदद के बिना शराब का यह कारोबार इतना फल-फूल नहीं सकता.
इधर प्रशासन की ओर से बताया गया है कि स्थिति का मुकाबला करने के लिए कड़े कदम उठाये गये हैं. इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. इलाकों में मेडिकल टीमों को भेजा गया है. वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. एक्साइज व पुलिस का एक दल इलाके में तलाशी अभियान चला रहा है. अभी तक घटना के सिलसिले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीएम अंतरा आचार्य ने बताया कि वर्तमान स्थिति काबू में है. जहरीली शराब की घटना का आतंक इतना फैला हुआ है कि किसी को पेट दर्द या सिर चक्कर देने पर ही वह अस्पताल में आ जा रहा है. इलाके में मेडिकल टीम है. तमलुक अस्पताल को हर स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार रखा गया है. इलाके से 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रशासनिक तथ्यों के मुताबिक तमलुक अस्पताल में 30 लोग भरती हैं.
भाजपा नेता जय बनर्जी ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के नेताओं की मदद से ही इलाके में अवैध शराब का कारोबार फैला हुआ है. पंचायत ऑफिस के पास माणिक दास अपनी भट्टी चलाता था. लेकिन सत्ताधारी पार्टी दावा कर रही है कि वह कुछ भी नहीं जानती. ऐसा नहीं हो सकता. घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों की गिरफ्तारी की मांग वह कर रहे हैं. जिला पुलिस सुपर आलोक राजौरिया ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. समूचे जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि 2009 में जिले के शहीद मातंगिनी ब्लॉक में जहरीली शराब पीकर 52 लोगों की मौत हुई थी.

Next Article

Exit mobile version