राजारहाट में दवा की गोदाम में आग

कोलकाता: राजारहाट डिरोजिओ कॉलेज के नजदीक जगरडांगा इलाके में मंगलवार शाम आपोलो फार्मेसी की दवा गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. गोदाम से निकल रहे आग की लपटों को देख कर्मियों ने इसकी सूचना दमकल को दी. यह घटना शाम 3.45 बजे की है. आग की तीव्रता को देख एक-एक कर दमकल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 7:51 AM
कोलकाता: राजारहाट डिरोजिओ कॉलेज के नजदीक जगरडांगा इलाके में मंगलवार शाम आपोलो फार्मेसी की दवा गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. गोदाम से निकल रहे आग की लपटों को देख कर्मियों ने इसकी सूचना दमकल को दी. यह घटना शाम 3.45 बजे की है. आग की तीव्रता को देख एक-एक कर दमकल के नौ इंजन वहां पहुंचे. आग ने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. दवा गोदाम के एक कर्मचारी ने बताया कि गोदाम में हगीज, फुड आइटम्स और अन्य दवा मौजूद थी.

आग से गोदाम में भारी नुकसान हुआ है. प्रत्यक्षदशियों का कहना है कि इमारत के नीचले तल्ले में एक्साइड बैटरी का शोरूम है. वहां ग्रील का काम चल रहा था, जिससे आग छिटक कर वहां मौजूद रासायनिक पदार्थ में जा लगी और आग चारों ओर फैल गयी. आग की वजह से राजारहाट 211 रूट पर घंटों ट्रैफिक जाम की स्थिति रही. पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. आग पर शाम साढ़े छह बजे के बाद काबू पाया जा सका. आग से दवा कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.

दवा गोदाम में विस्फोटक सामाग्री होने की आशंका जतायी है. बताया जाता है कि दवा और ज्वलनशील पदार्थ मौजूद रहने के वजह से आग तेजी से चारों ओर फैला. राजारहाट में अाग बुझाने के लिए अभी तक कोई भी फायर स्टेशन न होने के कारण दमदम और विधाननगर से 12 दमकल को लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया. रात नौ बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा. एक ओर आग बुझाने पर दूसरी ओर आग को काबू में करने में काफी समय लगा. घटना के बाद से दवा संस्था के पास फायर लाइसेंस होने की भी जांच की जा रही है. मौके पर राजारहाट थाना की पुलिस और विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version