मामला दर्ज करने के साथ इडी अधिकारियों की तरफ से आयकर विभाग के अधिकारियों से बातचीत भी कर रहे है. हालांकि इस मामले में इडी के वरिष्ठ अधिकारी आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर रहे है. इडी सूत्रों के मुताबिक हवाला कारोबारी मोइन कुरैशी पर भी इडी ने इस मामले के तहत शिकंजा कसना करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस घटना की जांच के सिलसिले में जल्द इडी के अधिकारी महानगर के कुछ और ठिकाने पर छापेमारी करेंगे.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
हवाला कांड की इडी ने शुरू की जांच
Advertisement
कोलकाता: महानगर व सिलीगुड़ी के कुल नौ ठिकानो में छापेमारी कर आयकर विभाग द्वारा हवाला कारोबार से जुड़े करोड़ों रुपये जब्त किये जाने की घटना के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) के अधिकारियों ने मंगलवार शाम को एक एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
कोलकाता: महानगर व सिलीगुड़ी के कुल नौ ठिकानो में छापेमारी कर आयकर विभाग द्वारा हवाला कारोबार से जुड़े करोड़ों रुपये जब्त किये जाने की घटना के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) के अधिकारियों ने मंगलवार शाम को एक एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इडी सूत्रों के मुताबिक प्रिवेंसन ऑफ मनि लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज कर किया गया है.
इसके अलावा इस मामले में जुड़े आरोपियों से पूछताछ भी शुरू की जायेगी. ज्ञात हो कि महानगर के दक्षिण कोलकाता व सिलीगुड़ी समेत कुल नौ ठिकाने में गत सप्ताह आयकर विभाग के तरफ से छापेमारी कर करोड़ों रुपये जब्त किया गया था. लॉटरी के धंधे के जरिये यह रुपये हवाला कारोबार में इस्तेमाल किया जाता था. इस जानकारी के बाद इडी ने उसी दिन बैठक कर इस मामले की जांच करने का निर्णय लिया था. इस संबंध में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से इडी के अधिकारियों ने बातचीत कर इस संबंध में जानकारी भी ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement