जब्त रुपये आरबीआइ के पास जांच के लिए भेजेंगे अधिकारी
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता में हवाला कारोबार से जुड़े करोड़ों रुपये जब्त किये जाने की घटना के बाद आयकर विभाग की तरफ से पहले ही इस घटना के आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है. अब इस घटना में अायकर विभाग जल्द रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को इन नोट को भेज कर इनमें से कुछ नोट के […]
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता में हवाला कारोबार से जुड़े करोड़ों रुपये जब्त किये जाने की घटना के बाद आयकर विभाग की तरफ से पहले ही इस घटना के आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है. अब इस घटना में अायकर विभाग जल्द रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को इन नोट को भेज कर इनमें से कुछ नोट के नकली होने को लेकर अपना शक दूर करेगा.
आयकर विभाग सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच में जब्त कुछ नोट में कुछ नोट के नकली होने का संदेह जताया गया था. इसी के कारण इन रुपये की जांच के लिए सभी रुपये को आयकर विभाग द्वारा रिजर्व बैंक के पास भेजने का निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है कि जांच की रिपोर्ट में एक भी नोट नकली होने की रिपोर्ट आने पर आयकर विभाग फेक नोट के जरिये हवाला कारोबार चलाने के आरोप के तहत एक और शिकायत दर्ज करेगी. इसके बाद इस मामले पर अगली कार्रवाई होगी.