नेताजी के परिजनों से 14 अक्तूबर को मिलेंगे प्रधानमंत्री

कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 अक्तूबर को मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से इमेल के जरिये इसकी जानकारी दी गयी है. प्रधानमंत्री से मिलने वालों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर किताब लिखने वाले अनुज धर तथा सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक गांगुली सहित कुल 50 प्रतिनिधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 7:53 AM

कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 अक्तूबर को मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से इमेल के जरिये इसकी जानकारी दी गयी है.

प्रधानमंत्री से मिलने वालों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर किताब लिखने वाले अनुज धर तथा सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक गांगुली सहित कुल 50 प्रतिनिधि रहेंगे. केंद्र सरकार के पास रखे नेताजी से संबंधित गुप्त फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग नेताजी के परिवार के सदस्य कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में नेताजी के परिजनों से मिलने की इच्छा जतायी थी. नेताजी के परिवार के सदस्य चंद्र बोस ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 14 अक्तूबर को शाम पांच बजे प्रधानमंत्री के रेसकोर्स स्थित आवास पर इसकी मुलाकात होगी.

Next Article

Exit mobile version