भारत के और करीब पहुंचा ISIS! बांग्‍लादेश में इतालवी नागरिक की हत्या

ढाका : ढाका के सख्त सुरक्षावाले राजनयिक इलाके में एक इतालवी राहत कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बांग्लादेश में यह पहली घटना है, जिसकी जिम्मेदारी आइएसआइएस ने ली है. इस हमले के चलते पश्चिमी देशों के कई दूतावासों ने अपने राजनयिकों की गतिविधियों को सीमित कर दिया है. पुलिस ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 7:54 AM
ढाका : ढाका के सख्त सुरक्षावाले राजनयिक इलाके में एक इतालवी राहत कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बांग्लादेश में यह पहली घटना है, जिसकी जिम्मेदारी आइएसआइएस ने ली है. इस हमले के चलते पश्चिमी देशों के कई दूतावासों ने अपने राजनयिकों की गतिविधियों को सीमित कर दिया है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम टहलने निकले सिसारे तवेला (50) को ढाका के गुलशन राजनयिक क्षेत्र में करीब से तीन गोलियां मारी गयीं. उन्होंने बताया कि तवेला के जमीन पर गिरने के बाद हमलावर मौके से भाग गये. उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वह हालैंड के आइसीसीओ को-ऑपरेशन की ‘प्रोफिटेबल ऑपरच्यूनीटिज फॉर फूड सिक्योरिटी’ परियोजना के लिए प्रबंधक के तौर पर काम कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version