घटना शिवपुर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 35 के शालीमार इलाके की है. डॉक्टर को पीटने का आरोप स्थानीय व्यवसायी व तृणमूल समर्थक दिलीप सिंह पर है. बताया जा रहा है कि आरोपी वार्ड 35 के पार्षद विनय सिंह का करीबी है. पीड़ित डॉक्टर ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.
Advertisement
शालीमार में डॉक्टर को पीटा
हावड़ा. घर जाकर मरीज नहीं देखने का अंजाम इतना भयंकर होगा, यह शायद डॉक्टर मोहम्मद अताउल्ला अंसारी को नहीं मालूम था. घर जाने से इनकार करने पर डॉक्टर अंसारी को बुरी तरह से पीट दिया गया. उनकी बांयी आंख में गंभीर चोट लगी है. साथ ही छाती में भी जख्म है. तबीयत बिगड़ने के कारण […]
हावड़ा. घर जाकर मरीज नहीं देखने का अंजाम इतना भयंकर होगा, यह शायद डॉक्टर मोहम्मद अताउल्ला अंसारी को नहीं मालूम था. घर जाने से इनकार करने पर डॉक्टर अंसारी को बुरी तरह से पीट दिया गया. उनकी बांयी आंख में गंभीर चोट लगी है. साथ ही छाती में भी जख्म है. तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
क्या है घटना
डॉक्टर अंसारी का 9, पीटीआर साइडिंग में चेंबर है. डॉक्टर के अनुसार, सोमवार की रात दिलीप सिंह उसके चेंबर पहुंचे व परिवार के किसी बीमार सदस्य को देखने के लिए घर जाने को कहा, लेकिन चेंबर में काफी मरीज होने के कारण उन्होंने घर जाने से इनकार कर दिया. आरोप है कि इसी समय दिलीप सिंह व उसके साथियों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी और वहां से भाग निकले. मंगलवार सुबह डॉक्टर अंसारी ने डर से चेंबर नहीं खोला. सुबह चेंबर नहीं खोले जाने पर मरीजों को परेशानी हो गयी. बताया जा रहा है कि मरीजों के आश्वासन मिलने के बाद डॉक्टर अंसारी मंगलवार शाम को फिर से चेंबर खोले. आरोप है कि चेंबर खुलने के थोड़ी देर बाद ही दिलीप सिंह व उसके साथी चेंबर में घुस कर डॉक्टर अंसारी की बेहरमी से पिटाई कर दी. उनकी आंखों व सीने में चोट अधिक होने के कारण उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मीडिया की मदद करने पर भाजपाा नेता को पीटा
बुधवार दोपहर कुछ मीडियाकर्मी घटना की कवरेज के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि दिलीप सिंह व उसके साथियों ने स्थानीय भाजपा नेता राम कृष्ण उपाध्याय की इसलिए पिटाई कर दी व मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे. श्री उपाध्याय को भी बुरी तरह से पीटा गया है.
डॉक्टर को पीटे जाने की घटना निंदनीय है. आरोपी को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे. इस घटना से तृणमूल का कोई लेना देना नहीं है. कानून अपना काम निष्पक्ष ढंग से करे. कोई भी पार्टी मारपीट करने व हिंसक घटनाओं को अंजाम देने का समर्थन नहीं करती है.
-विनय सिंह, पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement