12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकअप में मौत: पुलिस के खिलाफ जांच शुरू

कोलकाता: हथियार के साथ गिरफ्तार एक आरोपी की बड़तल्ला थाने में लॉकअप के अंदर तबीयत बिगड़ने व अस्पताल ले जाने पर वहां उसकी मौत हो जाने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात पुलिसवालों के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज किया गया है. उसी थाने के अतिरिक्त प्रभारी को इसकी जांच का दायित्व […]

कोलकाता: हथियार के साथ गिरफ्तार एक आरोपी की बड़तल्ला थाने में लॉकअप के अंदर तबीयत बिगड़ने व अस्पताल ले जाने पर वहां उसकी मौत हो जाने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात पुलिसवालों के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज किया गया है. उसी थाने के अतिरिक्त प्रभारी को इसकी जांच का दायित्व सौंपा गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना 20 सितंबर को बड़तल्ला इलाके में घटी थी.

यहां बसुन देशमुख (28) को बड़तल्ला इलाके के डीसी दे रोड से पुलिस ने रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस हिरासत में उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे 25 सितंबर को आरजी कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी थी. 28 सितंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर के 13 जगहों पर चोट के निशान पाये गये थे.

इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बड़तल्ला थाने के जिम्मेदार पुलिसवालों के खिलाफ पुलिस हिरासत में एक आरोपी की गैरइरादतन हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में डीसी (नॉर्थ) शुभंकर सिन्हा सरकार ने कहा कि हमने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, काम में लापरवाही जिसकी भी मिलती है उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद इसकी जांच को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस का एक वर्ग आरोप लगा रहा है कि जिस थाने में घटना घटी, उसी थाने में कार्यरत पुलिसवाले इसकी जांच करेंगे, तो जांच की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें