उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के कामकाज को लेकर कई बार अपनी नाखुशी प्रकट की थी. पिछले महीने विधानसभा परिसर में ममता बनर्जी से भेंट कर चुके गुहा ने कहा था कि वह सबके सामने उनसे मिलने गये थे. उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. वह नकाब लगाकर मुख्यमंत्री से मिलने नहीं गया थे. वह व्यक्तिगत रुप से ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हैं.
Advertisement
तृणमूल में शामिल हुए उदयन गुहा
कोलकाता: सभी प्रकार की अटकलों पर विराम लगाते हुए वाममोर्चा के घटक दल फारवर्ड ब्लाक के विधायक उदयन गुहा गुरूवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने चार दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटने के बाद कहा कि उदयन गुहा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. वह अच्छे संगठनकर्ता हैं. वह […]
कोलकाता: सभी प्रकार की अटकलों पर विराम लगाते हुए वाममोर्चा के घटक दल फारवर्ड ब्लाक के विधायक उदयन गुहा गुरूवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने चार दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटने के बाद कहा कि उदयन गुहा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. वह अच्छे संगठनकर्ता हैं.
वह तृणमूल कांग्रेस के सचिव के रुप में काम करेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि कूचबिहार जिले में दिनहाटा से विधायक गुहा अगले विधानसभा चुनाव में उसी निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे. गौरतलब है कि श्री गुहा ने पिछले सप्ताह फारवर्ड ब्लाक में सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया था और ममता बनर्जी की प्रशंसा की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement