बंगाल में छह दिन बंद रह सकते हैं बैंक
कोलकाता :त्योहारों के इस महीने यानी अक्तूबर में बैंक लगातार छह दिन तक बंद रह सकते हैं. 21 से 26 अक्तूबर तक सरकारी और निजी बैंकों में छुट्टी रह सकती है. इस दौरान कैश की दिक्कत हो सकती है. इसके मद्देनजर बैंकों ने ग्राहकों को मैसेज के जरिये अलर्ट करना शुरू कर दिया है. इस […]
कोलकाता :त्योहारों के इस महीने यानी अक्तूबर में बैंक लगातार छह दिन तक बंद रह सकते हैं. 21 से 26 अक्तूबर तक सरकारी और निजी बैंकों में छुट्टी रह सकती है. इस दौरान कैश की दिक्कत हो सकती है. इसके मद्देनजर बैंकों ने ग्राहकों को मैसेज के जरिये अलर्ट करना शुरू कर दिया है.
इस महीने के दूसरे पखवाड़े में दुर्गापूजा और मुहर्रम जैसे त्योहार हैं. बैंकों के मोबाइल संदेश में कहा जा रहा है कि पूजा की छुट्टियों से पहले कैश निकाल कर रख लें, ताकि परेशानी से बचा जा सके. त्योहारों के दिनों में एटीएम पर भी भीड़ रहने की संभावना है.
इस महीने छुट्टी के छह दिन
21 अक्तूबरः नवमी
22 अक्तूबरः विजयादशमी
23 अक्तूबरः मुहर्रम
24 अक्तूबरः चौथे शनिवार की छुट्टी
25 अक्तूबरः रविवार की छुट्टी
26 अक्तूबर : लक्ष्मी पूजा