सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने कसी कमर, तीन निगमों में वोट आज

कोलकाता: विधाननगर नगर निगम के 41, हावड़ा-बाली के 16 और आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों के लिए शनिवार को मतदान होगा. शनिवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक इन निकायों में वोट डाले जायेंगे. चुनाव आयोग ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. शुक्रवार को ही मतदान केंद्रों पर चुनावकर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 2:30 AM
कोलकाता: विधाननगर नगर निगम के 41, हावड़ा-बाली के 16 और आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों के लिए शनिवार को मतदान होगा. शनिवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक इन निकायों में वोट डाले जायेंगे. चुनाव आयोग ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. शुक्रवार को ही मतदान केंद्रों पर चुनावकर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया था. राज्य चुनाव आयोग ने 171 मतदान केंद्रों के 438 बूथों को संवेदनशील घोषित किया है. मतदान केंद्रों पर राज्य पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. हालांकि कहीं भी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात नहीं रहेंगे.
चुनाव के पूर्व विधाननगर-साॅल्टलेक इलाके में िहंसक झड़पें देखी गयीं. शुक्रवार की सुबह न्यूटाउन में पांच राइफलें सहित 15 राउंड गोलियां बरामद हुईं. इसमें लिप्त रहने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

दूसरी ओर, तृणमूल विधायक निर्मल घोष ने पूर्व विधाननगर थाने में उत्तर 24 परगना जिला माकपा कमेटी के सचिव व पूर्व मंत्री गौतम देव पर अशांति फैलाने का आरोप लगाते हुए एफआइअार दायर किया है. वहीं, गौतम देव के बेटे सप्तऋषि देव के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है.

सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और वाम मोरचा शनिवार को होने जा रहे नगरपालिकाओं के चुनावों में फिर से एकदूसरे के सामने होंगे. इसे इन दोनों के बीच अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी सबसे बड़ी लड़ाई के तौर पर भी देखा जा रहा है. नगरपालिका चुनाव के नतीजे 16 अक्तूबर को घोषित होंगेे. आसनसोल नगर निगम का गठन रानीगंज, जमुिड़या और कुल्टी नगर पालिकाओं का मिलाकर किया गया है. वहीं, िवधाननगर नगर निगम का गठन विधाननगर और राजारघाट गोपालपुर नगरपालिकाओं का विलय कर किया गया है, जबकि बाली नगरपालिका का हावड़ा नगर निगम में विलय कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version